शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rohit shetty registered film title aaya police deepika padukone will be next lead actress
Written By

रणवीर के बाद दीपिका पादुकोण भी निभाएंगी रोहित शेट्टी की फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार, टाइटल रजिस्टर!

रणवीर के बाद दीपिका पादुकोण भी निभाएंगी रोहित शेट्टी की फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार, टाइटल रजिस्टर! - rohit shetty registered film title aaya police deepika padukone will be next lead actress
कॉप ड्रामा फिल्मों के बादशाह रोहित शेट्टी हाल ही में रणवीर सिंह के साथ सिम्बा जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने के बाद अब अक्षय कुमार के साथ एक और कॉप ड्रामा फिल्म सूर्यवंशी बना रहे हैं। और अब रोहित शेट्टी अपने सुपरकॉप यूनिवर्स में एक और नाम जोड़ने का रहे हैं।


खबरों के अनुसार रोहित शेट्टी ने एक कॉप ड्रामा फिल्म का नाम रजिस्टर कराया है। जिसका टाइटल है 'आया पुलिस।' अब इसको लेकर ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस फिल्म में कोई हीरो नहीं बल्कि कोई हीरोइन पुलिस की वर्दी में गुंडों के छक्के छुड़ाने आ रही है।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण फिल्म में मेन लीड के तौर पर नजर आ सकती हैं। रोहित के साथ दीपिका की यह पहली फिल्म होगी, जिसमें वह एक महिला पुलिस के किरदार में नजर आएंगी।
 
कुछ समय पहले रोहित शेट्टी ने कहा था कि वह सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा और सूर्यवंशी जैसी मेल कॉप ड्रामा फिल्म बनाने के बाद फीमेल कॉप ड्रामा पर केंद्रित कहानी पर फिल्म बनाएंगे। और अब जब रोहित ने 'आया पु्लिस' नाम से टाइटल रजिस्टर करवाया है तो माना जा रहा है कि ये फिल्म महिला पुलिस कर्मी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमेगी।
 
सूत्रों के अनुसार, रोहित की फिल्म का शीर्षक 'आया पुलिस', फिल्म सिम्बा के 'आला रे आला सिम्बा आला' से लिया गया है। फिल्म के टाइटल गाने की एक लाइन में 'आया पुलिस' शब्द आता है जो रोहित को काफी आकर्षक लगा।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' की नई रिलीज डेट घोषित