सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan brings peeri dar peeri in one frame harivansh rai to aaradhya
Written By

एक फ्रेम में नजर आईं बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियां, अमिताभ ने शेयर की खास तस्वीर

एक फ्रेम में नजर आईं बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियां, अमिताभ ने शेयर की खास तस्वीर - amitabh bachchan brings peeri dar peeri in one frame harivansh rai to aaradhya
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो लगातार कुछ न कुछ शेयर करते ही रहते हैं। कई बार वह दिलचस्प जानकारियां भी देते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनके परिवार की तीन पीढियां एक ही फ्रेम में नजर आ रही हैं।


अमिताभ बच्चन ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें हरिवंश राय बच्चन से लेकर अराध्या बच्चन तक नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, पीढ़ी दर पीढ़ी, जीवन की पीढ़ी। 
 
अमिताभ ने जो फोटो शेयर की है उसमें दरअसल, तीन तस्वीरें हैं। एक तस्वीर में हरिवंश राय बच्चन, अमिताभ को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में अमिताभ ने अभिषेक को और तीसरी तस्वीर में अभिषेक ने अराध्या को गोद में लिया है। तस्वीर पर लिखा है एक फ्रेम में तीन जेनरेशन।
अमिताभ बच्चन फिलहाल अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अहम रोल में हैं। इससे पहले अमिताभ फिल्म बदला में नजर आए थे। फिल्म में तापसी पन्नू भी मुख्य किरदार में थीं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
ये भी पढ़ें
देखने लायक है इस उम्र में भी पूजा बत्रा की खूबसूरती