मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Actor Nasirr Khan became nostalgic
Written By

64 वर्ष पहले पिताओं ने साथ किया था काम, अब बेटों की बारी

64 वर्ष पहले पिताओं ने साथ किया था काम, अब बेटों की बारी | Actor Nasirr Khan became nostalgic
दीप्ति कलवानी के 'एक ब्रह्म - सर्वगुण सम्पन्न' शो में परीक्षित साहनी, अयूब खान और नासिर खान जैसे अनुभवी कलाकार हैं। क्या आप जानते हैं कि इन तीन अभिनेताओं के बीच की कॉमन कड़ी क्या है? 
 
इनके पिताओं ने अतीत में एक साथ काम किया था। महान अभिनेता जॉनी वॉकर के बेटे नासिर खान ने तीन दिग्गज नासिर खान (अयूब खान के पिता), बलराज साहनी (परीक्षित साहनी के पिता) और जॉनी वॉकर की सबसे पुरानी तस्वीरों में से एक और उनके बेटों की एक वर्तमान तस्वीर साझा की है। 


 
दुर्लभ पुरानी तस्वीर पर बोलते हुए नासिर कहते हैं, “मेरे पिता ने बलराज साहनी साहब, नासिर खान (अय्यूब के पिता) के साथ वर्ष 1955 में 'जवाब' नामक फिल्म में काम किया था और 64 साल बाद दिलचस्प बात यह है कि इनके बेटे सर्वगुण सम्पन्ना में एक साथ काम कर रहे हैं। 
 
बलराज साहनी साहब वास्तव में मेरे पिता को नवकेतन फिल्म्स (देव आनंद) में ले गए थे। मेरे पिता और बलराज साहनी साहब ने 10 फिल्मों में साथ काम किया और उनके बीच एक अनोखी बॉन्डिंग थी। 
 
मुझे याद है कि 'प्यार का रिश्ता' नामक एक फिल्म मेरे पिता के भाई टोनी वाकर ने बनाई थी, उसमें बलराज साब भी थे। दिलचस्प बात यह है कि अयूब खान के साथ मैंने कितने दूर कितने पास नामक फिल्म भी की थी, हालांकि हमने साथ में कोई दृश्य नहीं किया था।
 
परीक्षित साहब के साथ मैंने 'जय संतोषी मां' नामक एक शो किया है, लेकिन मेरा एक कैमियो रोल था। अब अय्यूब और परीक्षित साहब के साथ स्क्रीन साझा करना जादू के अलावा कुछ नहीं है। बॉन्डिंग एक परिवार की तरह है, सेट पर हम सभी के लिए यह बहुत भावुक पल है। ”
 
ये भी पढ़ें
दुश्मनी भुला प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में साथ नजर आए करण और कंगना, इन सितारों ने भी की शिरकत