मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. parineeti chopra will always keep trainer together for saina nehwal biopic
Written By

साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए हमेशा ट्रेनर साथ रखेंगी परिणीति चोपड़ा

साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए हमेशा ट्रेनर साथ रखेंगी परिणीति चोपड़ा - parineeti chopra will always keep trainer together for saina nehwal biopic
परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन आइकॉन साइना नेहवाल के जीवन पर बनने वाली महत्वकांक्षी बायोपिक में काम करने जा रही है। परिणीति फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले वह अपने अन्य प्रोजेक्ट्स को पूरा करना चाहती हैं।


परिणीति चाहती हैं कि उनके अन्य प्रोजेक्ट्स साइना नेहवाल की बायोपिक में उनके प्रशिक्षण में बाधा ना बने। परिणीति पहले अपनी आने वाली फिल्म 'जबरिया जोड़ी' को प्रमोट करेंगी और फिर सीधे लंदन में 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के आधिकारिक रीमेक की शूटिंग करेंगी।
 
परिणीति जानती हैं कि साइना के लिए अपनी फिटनेस ट्रेनिंग जारी रखना चुनौतीपूर्ण होगा इसके लिए उन्होंने एक नई योजना बनाई है। परिणीति को बैडमिंटन के खेल में महारथ हासिल करने के साथ-साथ साइना नेहवाल की बॉडी लैंग्वेज भी अपनानी होगी। परिणीति, साइना की बॉडी लैंग्वेज को तो आसानी से अपना लेंगी, लेकिन फिटनेस स्तर को हासिल करना और खुद को साइना की तरह ट्रेन करना सबसे चुनौतीपूर्ण होगा।

साइना जिस तरह का खेल खेलती हैं उसके लिए उन्होंने अपनी जिंदगी का हर एक दिन प्रशिक्षण लेने में बिताया है और अब परी को स्क्रीन पर उसे दोहराना होगा। यह निश्चित रूप से किसी भी एक्टर के लिए आसान काम नहीं है।
 
परिणीति को इसके लिए पूरे साल लगातार प्रशिक्षित होना और ठीक तरह से खाना होगा। इसका एहसास परिणीति को है इसलिए उन्होंने अपने साथ हमेशा ट्रेनर को रखने का फैसला किया है, जिससे वह हर समय उनकी डाइट का ध्यान रख सके। ताकि साइना की शूटिंग शुरू होने से पहले वह अपने फिटनेस लक्ष्यों का हासिल कर सकें।
ये भी पढ़ें
64 वर्ष पहले पिताओं ने साथ किया था काम, अब बेटों की बारी