मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Artilce 15, Trailer, Anubhav Sinha, Aayushamann Khurrana
Written By

आयुष्मान खुराना की फ़िल्म "आर्टिकल 15" का ट्रेलर रोमांच और ड्रामे से भरपूर

आयुष्मान खुराना की फ़िल्म
हाल ही में रिलीज हुए दमदार टीज़र के साथ दर्शकों को लुभाने के बाद जिसमें आयुष्मान खुराना एक ऐसे वीर पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आए जो समाज में बदलाव लाने का लक्ष्य रखते है, अब निर्माताओं ने इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा का रोमांचक ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
 
ट्रेलर में क्रूर सामूहिक-बलात्कार और दलितों के खिलाफ अपराधों को दिखाया गया है। वहीं, आयुष्मान कहानी में एक बहादुर व्यक्ति की भूमिका में नज़र आ रहे है। अपनी जाँच के दौरान, आयुष्मान एक ऐसी प्रणाली का खुलासा करते हैं, जो काफी हद तक जाति भेदभाव तक विभाजित है!
 
ट्रेलर के दौरान स्क्रीन पर 'समता का अधिकार' (समानता का अधिकार) लिखा नज़र आता है जो प्रोटेस्ट दर्शाता है। 
 
आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'आर्टिकल 15' लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार है। लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और यह इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा ओपनिंग नाइट फिल्म होगी। 
 
फिल्म में ईशा तलवार, एम नसार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी नज़र आएंगे।
 
'आर्टिकल 15' अनुभव सिन्हा और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा निर्देशित और निर्मित है।   
ये भी पढ़ें
सलमान खान अभिनीत "भारत" के साथ पेश है सीज़न का सबसे लुभावना ज्यूकबॉक्स!