गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan react on disha patani age gap comment
Written By

दिशा पाटनी ने सलमान और अपनी उम्र के अंतर पर की बात तो भड़के भाईजान

DIsha Patani
बॉलीवुड की हॉट अदाकारा दिशा पाटनी इन दिनों फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वो सलमान खान संग नजर आएंगी। लेकिन इसके बाद शायद ही दिशा किसी और फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आ पाएंगी। ऐसा खुद दिशा का कहना है।
 
हाल ही में दिशा पाटनी ने कहा कि 'अली सर ने मुझे एक भूमिका के लिए बुलाया, जो स्पेशल अपीयरेंस से कई अधिक था। मैंने उन्हें सुना और क्योंकि कैरेक्टर सलमान सर के साथ था तो मैंने हां कर दियास ईमानदारी से कहूं तो, मुझे नहीं पता कि आगे कभी भी मुझे सलमान सर के साथ काम करने का मौका मिलेगा. यहां तक कि अली सर ने भी मुझे स्क्रिप्ट सुनाते हुए ये कहा।'
 
दिशा पाटनी से जब इसके पीछे की वजह के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि जाहिर है हमारे बीच उम्र का अंतर है। एक्ट्रेस ने बताया कि भारत में ये इसलिए मान्य है क्योंकि फिल्म के उस हिस्से में सलमान सर यंग एज में हैं। जिसकी वजह से चल गया। सलमान खान अद्भुत इंसान हैं। बहुत मेहनती भी हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। एक तरफ, भारत बहुत स्पेशल है क्योंकि मैंने इस तरह की फिल्म नहीं की है। इसलिए उन्हें लगता है कि सलमान के साथ दूसरा मौका नहीं मिल सकता है।
 
दिशा पाटनी के इस जवाब के बाद अब सलमान खान ने अपना रिएक्शन दिया है। सलमान खान ने कहा कि ऐसा क्यों, वो किस एज गैप की बात कर रही हैं। मैं अब भी 17 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ फिल्म कर रहा हूं। सलमान के इस बयान को आलिया भट्ट के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। सलमान और आलिया फिल्म इंशाअल्लाह में साथ नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
मलाइका अरोरा की यह फोटो देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे हैं ऐसी नसीहत