सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. X-Men: Dark Phoenix will be release on the same day as Salman Khans Bharat
Written By

सलमान खान की फिल्म 'भारत' के सामने रिलीज होगी यह बड़ी फिल्म

Salman Khan
सलमान खान की फिल्म से टक्कर लेने का साहस कम लोगों में ही होता है। ईद पर तो उनकी हिम्मत भी खत्म हो जाती है जो थोड़ी-बहुत हिम्मत दिखाते हैं। एक तो सलमान के सामने रिलीज होने वाली फिल्म को दर्शक नहीं मिलते और दूसरा सिनेमाघर वालों की भी पहली पसंद सलमान की फिल्म होती है, ऐसे में दूसरी फिल्म के निर्माता को थिएटर्स ही खाली नहीं मिलते। 
 
इस ईद पर सलमान खान की 'भारत' रिलीज होने वाली है। अब तक यह बात साफ थी कि इस फिल्म के सामने कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी और भारत के लिए पूरी तरह से रास्ता खुला है, लेकिन अब एक कॉम्पिटिटर सामने आ गया है। हॉलीवुड मूवी 'X-Men: Dark Phoenix' सीधे-सीधे भारत से टक्कर ले रही है। 
 
फॉक्स स्टार स्टूडियो की यह फिल्म यूएस में 7 जून को रिलीज होने वाली है, लेकिन भारत में इसे 5 जून को रिलीज किया जा रहा है। पहले यह फिल्म 'भारत' से एक सप्ताह बाद रिलीज होने वाली थी। 
 
अवेंजर्स जैसी फिल्मों की भारत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद हॉलीवुड वालों के हौंसले बुलंद है। उन्हें समझ में आ गया है कि भारत में भी इस तरह की फिल्मों के शौकीनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि अब सलमान की फिल्मों से टक्कर लेने की हिम्मत भी आ गई है। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की दबंग 3 में ये एक्ट्रेस भी आएंगी नजर