सनी देओल के राजनीति में आने पर यह बोले भाई अभय देओल
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने पंजाब की गुरदासपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीत हासिल कर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर दी है। सनी की जीत से उनके फैंस और परिवार वाले बेहद खुद हैं। अभय देओल भी अपने भाई सनी देओल की जीत से काफी खुश है।
अभय ने कहा, सनी को समाज के लिए कुछ अच्छा काम करने का जुनून है और इसी कारण उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया। उन्हें लोगों के लिए कुछ अच्छा करने का जुनून है और वह सही मंशा से ही इसमें आए हैं। अभय ने कहा कि राजनीति एक अलग तरह का खेल है और हम लोग कोई नेता नहीं हैं।
अभय ने भाई सनी देओल की तारीफ करते हुए कहा कि 'मैं उनके लिए खुश हूं और मैं समझता हूं कि वह इसे करना चाहते हैं। मुझे यकीन है कि वह इसमें भी अच्छा करेंगे। मेरा भी मानना है कि अगर आपका दिल साफ है और आपकी नीयत अच्छी है तो आप अपना रास्ता तलाश ही लेते हैं।'
अभय देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'चॉप्सटिक' का प्रमोशन कर रहे हैं, जो नेटफ्लिक्स पर 31 मई को रिलीज होगी। अभय के साथ इसमें मिथिला पालकर लीड रोल में हैं।