बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan reveals he will not be make mahesh babu hit flim maharshi hindi remake
Written By

क्या सलमान खान बनाएंगे महेश बाबू की इस सुपरहिट फिल्म का हिन्दी रीमेक? दिया यह जवाब

क्या सलमान खान बनाएंगे महेश बाबू की इस सुपरहिट फिल्म का हिन्दी रीमेक? दिया यह जवाब - salman khan reveals he will not be make mahesh babu hit flim maharshi hindi remake
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में बिजी है। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होगी। अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खुद को लेकर उड़ रही कई अफवाहों की सच्चाई भी बता रहे हैं।


हाल ही में खबरें आई थीं कि सलमान खान इस साल रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'महर्षि' का हिन्दी रीमेक बनाने जा रहे हैं। इस पर सलमान खान का रिएक्शन सामने आ गया है। सलमान खान ने एक इंटरव्यू में महर्षि का हिन्दी रीमेक बनाने की खबर को गलत बताया है। 
 
सलमान ने कहा कि 'मैंने तो अभी तक फिल्म महर्षि देखी तक नहीं है। वैसे भी महेश बाबू की ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है, इसलिए इसका हिन्दी रीमेक बनाने का मेरा कोई इरादा नहीं है।' 
 
सलमान खान ने इंटरव्यू में साउथ इंडियन फिल्मों के प्रति अपने प्यार के बारे में भी बताते हुए कहा कि मैंने हाल ही में साउथ की फिल्म तकदीर देखी। जब सलमान से साउथ की सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली: द कंक्लूज़न' को देखने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैने फिल्म पहला पार्ट तो देखा है, लेकिन दूसरा पार्ट अब तक नहीं देख पाए हैं। सलमान ने सवाल का जवाब बेहद मज़ेदार तरीके से दिया। उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी नहीं पता कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।
 
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'भारत' में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, तब्बू, सुनील ग्रोवर लीड रोल में हैं। यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई साउथ कोरियन मूवी ओड टू माई फादर का हिन्दी वर्जन है।
ये भी पढ़ें
Whats app और Facebook का साइड इफेक्ट : मजेदार है यह चुटकुला