बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bollywood Actor Akshay Kumar pips khans in celeb endorsements
Written By

खान्स को पछाड़ते हुए अक्षय कुमार बने विज्ञापन की दुनिया के बादशाह

अक्षय कुमार तेजी से काम करते हैं और पैसे कमाने के मामले में भी वे आगे रहते हैं। शाहरुख खान और अक्षय कुमार का दिमाग पैसे कमाने के मामले में बहुत तेज चलता है।

खान्स को पछाड़ते हुए अक्षय कुमार बने विज्ञापन की दुनिया के बादशाह | Bollywood Actor Akshay Kumar pips khans in celeb endorsements
हाल ही में एक रिपोर्ट के जरिये बात सामने आई है कि अक्षय कुमार 100 करोड़ रुपये के विज्ञापन के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट में सबसे आगे हैं। उन्होंने खान्स को पछाड़ दिया है। सलमान, आमिर और शाहरुख तो टॉप 5 में भी अपना स्थान नहीं बना सके हैं। यहां बात सेलिब्रिटीज़ की हो रही है।   
 
रणवीर सिंह 84 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और सिम्बा जैसी फिल्मों के बाद रणवीर सिंह की लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ है और इसी कारण वे कं‍पनियों की पसंद बने हुए हैं। 
 
रणवीर की पत्नी दीपिका पादुकोण 75 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर हैं। अमिताभ बच्चन (72 करोड़ रुपये) चौथे और आलिया भट्ट (68 करोड़ रुपये) के साथ पांचवें नंबर पर हैं। 
 
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख (56 करोड़ रुपये) के साथ छठे नंबर पर हैं। वैसे भी शाहरुख की पिछली कुछ फिल्में असफल रही हैं और यहां भी वे फिसल गए हैं। 
 
वरुण धवन (48 करोड़ रुपये) सातवें, सलमान खान (40 करोड़ रुपये) आठवें, करीना कपूर खान (32 करोड़ रुपये) नौवें और कैटरीना कैफ (30 करोड़ रुपये) के साथ दसवें नंबर पर हैं। 
 
आंकड़े बताते हैं कि सेलिब्रिटी इंडॉर्समेंट वैल्यू 2017 के 795 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018 में 995 करोड़ रुपये हो गया है।
ये भी पढ़ें
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को धमकी, 10 लाख नहीं दिए तो वीडियो कर दूंगा लीक