रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anu Malik BANNED from entering Yash Raj Studios following Me Too allegations
Written By

अनु मलिक के लिए यशराज स्टूडियो के दरवाजे बंद

अनु मलिक
यश राज स्टूडियो ने कठोर कदम उठाते हुए अनु मलिक के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं। अनु के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। पिछले वर्ष मीटू मूवमेंट ने जोर पकड़ा था और बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज़ पर महिलाओं ने आरोप लगाए थे। इनमें से एक अनु मलिक भी हैं। 
 
यश राज स्टूडियो की नीति साफ है कि यदि किसी भी ऐसे शख्स पर इस तरह का आरोप लगा है तो वे उसके साथ काम नहीं करेंगे। यश राज स्टूडियो ने अपने सीनियर एक्जीक्यूटिव आशीष पटेल को भी हटा दिया था क्योंकि उन पर भी आरोप लगा था। 
 
सवाल यह उठता है कि अनु मलिक के साथ-साथ उन लोगों के लिए भी यश राज स्टूडियो अपने दरवाजे बंद करेगा जिन पर मीटू के तहत आरोप लगे हैं? क्योंकि बॉलीवुड में यह सूची बहुत लंबी है। 
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर सलमान खान की फिल्म 'भारत' को प्रमोट कर बैठे विवेक ओबेरॉय, फिर यूं सुधारी अपनी गलती