• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vivek oberoi accidentally promotes salman khan film bharat on twitter
Written By

सोशल मीडिया पर सलमान खान की फिल्म 'भारत' को प्रमोट कर बैठे विवेक ओबेरॉय, फिर यूं सुधारी अपनी गलती

Vivek Oberoi
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय इन दिनों किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनें हुए हैं। हाल ही में विवेक ने अपने एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा कर रख दिया था। अब विवेक ओबेरॉय ने एक बार फिर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल, 30 मई को विवेक दिल्ली में हुए पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इसके बाद उन्‍होंने ट्विटर पर पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए उन्‍होंने गलती से सलमान खान की फिल्‍म 'भारत' का भी प्रमोशन कर दिया।

फोटो में विवेक पीएम मोदी के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ विवेक ने लिखा, 'मुझे खुशी है कि आज मोदी भाई के शपथ समारोह का हिस्सा बनने का मौका मिला। उनका गुजरात के सीएम से लेकर भारत (#Bharat) के पीएम तक का सफर वाकई शानदार है। मैं इस छोटे से इतिहास का हिस्सा बन कर खुद पर गर्व महसूस कर रहा हूं।
 
इस ट्वीट में विवेक ने कई हैशटैग्‍स का इस्‍तेमाल किया। उन्‍होंने भारत को भी हैशटैग के साथ लिखा जिसके चलते सलमान की फिल्‍म भारत का हैशटैग बन गया। इसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। 
 
हालांकि विवेक ओबेरॉय को जैसी ही अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्‍होंने ट्वीट को सही किया और भारत को बिना हैशटैग के लिख दिया।
ये भी पढ़ें
यह है आज का सुपरहिट जोक : ऐसा टाइम पास कौन करता है?