गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan and Ali Abbas Zafar make 24 CUTS before the release of the Bharat
Written By

सलमान खान की फिल्म 'भारत' में लगाए 24 कट्स, 15 मिनट हुई छोटी

सलमान खान की फिल्म 'भारत' में लगाए 24 कट्स, 15 मिनट हुई छोटी | Salman Khan and Ali Abbas Zafar make 24 CUTS before the release of the Bharat
सेंसर बोर्ड को तो सलमान खान की फिल्म 'भारत' में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा और उन्होंने बिना कोई कट लगाए फिल्म को पास कर दिया, लेकिन सलमान और अली अब्बास ज़फर ने मिल कर 24 कट्स लगा डाले। 
 
दरअसल सलमान को महसूस हुआ कि फिल्म बहुत लंबी हो रही है और कहीं दर्शक ऊब न जाए। लंबी फिल्म होने से एक दिन में चलने वाले शो की संख्या भी कम होगी जिसका सीधा असर बिजनेस पर होगा। 
इन्हीं बातों को ध्यान में रख कर सलमान और अली ने फिल्म को छोटा कर डाला। 180 मिनट की फिल्म 165 मिनट की हो गई। यानी कि पूरे 15 मिनट की फिल्म छोटी कर दी गई। 
 
इस ईद पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे हैं। दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' का यह हिंदी रीमेक है जिसमें भारत नामक किरदार के जीवन के सात दशक दिखाए गए हैं। इतना लंबी अवधि दिखाने के कारण ही फिल्म की लंबाई भी ज्यादा हो रही थी। 
 
ये भी पढ़ें
रणवीर के बाद दीपिका पादुकोण भी निभाएंगी रोहित शेट्टी की फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार, टाइटल रजिस्टर!