सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mouni roy walks out of nawazuddin siddiqui starrer bole chudiyan due to controversy with film producer
Written By

नवाजु‍द्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बोले चू‍ड़ियां' से बाहर हुईं मौनी रॉय, यह है वजह

नवाजु‍द्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बोले चू‍ड़ियां' से बाहर हुईं मौनी रॉय, यह है वजह - mouni roy walks out of nawazuddin siddiqui starrer bole chudiyan due to controversy with film producer
Photo : Instagram
टीवी शो नागिन से फेमस हुईं एक्ट्रेस मौनी रॉय के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मौनी रॉय अब फिल्म 'बोले चू‍ड़ियां' का हिस्सा नहीं है। फिल्म में वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आने वाली थीं।
Photo : Instagram
खबरों के अनुसार मौनी की फिल्म के प्रोड्यूसर के साथ अनबज हो गई थी। मेकर्स ने मौनी पर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के आरोप लगाए हैं। प्रोड्यूसर राजेश भाटिया ने इसे कंफर्म किया है। राजेश ने कहा कि 'हां, मौनी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, और हम फिल्म के लिए एक नई लीड एक्ट्रेस को लेंगे। बोले चुड़ियां की डेट्स फाइनल होने के बाद वो उन तारीखों को किसी दूसरे प्रोजेक्ट्स को देना चाहती थीं।
राजेश ने कहा कि मौनी रॉय स्क्रिप्ट में दखलअंदाजी कर रही थीं और अनप्रोफेशनल तरीके से व्यवहार कर रही थी। वो मुश्किल से वर्कशॉप और रीडिंग में शामिल हुईं और इसलिए, हमारे पास उन्हें बदलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। हम फिल्में बनाने के व्यवसाय में हैं और ये हमारे लिए कोई आदत नहीं है।
Photo : Instagram
वहीं मौनी के स्पोकपर्सन ने मेकर्स को अनप्रोफेशनल बताया है। स्पोकपर्सन ने कहा कि, मौनी अब फिल्म का हिस्सा नहीं है। उन्होंने पहले भी कई फिल्में की हैं और उनका करियर काफी सफल रहा है। सब लोग उनकी प्रोफेशनलिज्म की प्रशंसा करते हैं।
Photo : Instagram
स्पोकपर्सन ने कहा कि राजेश भाटिया दूसरी फिल्म बना रहे हैं। उनकी पहली फिल्म मोतीचूर चकनाचूर को लेकर काफी विवाद हुआ था। उन्होंने एक सीनियर एक्टर पर दखलअंदाजी का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस के स्पोक्सपर्सन के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट में खराबियां होने की वजह से मौनी ने उसे साइन नहीं किया था।
Photo : Instagram
मौनी रॉय ने फिल्म 'गोल्ड' से अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिल चुके हैं। वहीं फिल्म बोले चू‍ड़ियां का निर्देशन नवाज के भाई शम्स सिद्दीकी कर रहे हैं. नवाजुद्दीन इस फिल्म में लीड रोल में हैं।