गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonam kapoor reply on katrina kaif statement on janhvi kapoor shorts comment
Written By

जाह्नवी की शॉर्ट्स पर कैटरीना कैफ ने जाहिर की थी चिंता, अब बहन सोनम कपूर ने दिया यह जवाब

जाह्नवी की शॉर्ट्स पर कैटरीना कैफ ने जाहिर की थी चिंता, अब बहन सोनम कपूर ने दिया यह जवाब - sonam kapoor reply on katrina kaif statement on janhvi kapoor shorts comment
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ इसी सिलसिले में नेहा धूपिया के चैट में पहुंचीं थी। शो में कैटरीना कैफ ने जाह्नवी कपूर को लेकर बड़ी बात बोल दी।
Photo : Instagram
नेहा धूपिया ने शो में कैटरीना कैफ से पूछा कि ऐसी एक्ट्रेस का नाम बताइए जो अपने जिम वियर और वर्क‍िंग ड्रेसअप में ओवर द टॉप हो। कैटरीना ने इसका जवाब देते हुए कहा- वो ओवर द टॉप नहीं है लेकिन मैं जाह्नवी कपूर के शॉर्ट ड्रेसअप को लेकर बहुत कंसर्न हूं।
Photo : Instagram
कैटरीना ने कहा कि, जाह्नवी मेरे जिम में ही आती है। हम कई बार साथ जिम करते हैं। लेकिन कई बार जाह्नवी के शॉर्ट्स से मुझे फिक्र होती है। 
Photo : Instagram
कैटरीना के इस बयान का जाह्नवी कपूर ने तो कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन अब सोनम कपूर ने इसका जवाब कैटरीना को दे दिया है। सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम में जाह्नवी की डेनिम शॉर्ट्स में तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, वो रेगुलर कपड़े भी पहनती है और शानदार दिखती है।
Photo : Instagram
सोनम कपूर ने इस तस्वीर में कैटरीना का नाम तो मेंशन नहीं किया है। लेकिन इसे कैटरीना की कंसर्न का जवाब ही माना जा रहा है। सोनम कपूर उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो हमेशा अपनी बात सभी के सामने बेझिझक रखना जानती हैं। 
ये भी पढ़ें
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को ऐसे बैलेंस करती हैं करीना कपूर