मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. telugu comedian venu madhav dies at 39 in secunderabad
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (15:48 IST)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव का निधन

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव का निधन | telugu comedian venu madhav dies at 39 in secunderabad
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव का निधन हो गया है। वेणु की हालत गंभीर बंनी हुई थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खबरों के अनुसार वेणु को लीवर और किडनी संबंधित तकलीफ थी जिसके बाद उन्हें 24 सितंबर को सिकंदराबाद के कॉर्पोरेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


वेणु माधव की सेहत को लेकर न सिर्फ उनका परिवार बल्कि उनके फैंस भी काफी परेशान थे जिसके बाद ये दुखद खबर सामने आई है। वेणु माधव के आकस्मिक निधन की खबर से पूरे टॉलीवुड में शोक की लहर है. वेणु के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
 
तेलुगू फिल्म जगत के नामचीन पीआर वामसी काका ने ट्विटर पर इस खबर को शेयर करते हुए वेणु को श्रद्धांजली दी। उन्होंने लिखा, एक्टर वेणु माधव का आज 12 बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया। भगवन उनकी आत्मा को शांति दे।

तेलुगू देशम पार्टी के चीफ और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनका अंतिम संस्कार से संबंधित जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

वेणु माधव का जन्म कोदापेट के सूर्यापेट जिले में हुआ था। पिछले साल उन्होंने चुनाव लड़ने में भी दिलचस्पी दिखाई थी और उन्होंने कोदाद विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दर्ज किया था। 
 
वेणु माधव ने एक मिमिक्री कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। बाद में उन्होंने एक कॉमेडियन के रूप में फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने फिल्म 'सम्परदायम' से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की। ये फिल्म 1996 में रिलीज हुई। वेणु ने तमिल और तेलुगु में लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया।
ये भी पढ़ें
कामसूत्र आधारित वेब सीरीज में नजर आएंगी सनी लियोनी!