शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. team of the film bole chudiyan failed to pay the hotel bill nawazuddin siddiqui tamannaah Vhatia stuck in the hotel
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (12:52 IST)

होटल का बिल नहीं चुका पाई फिल्म 'बोले चू‍ड़ियां' की टीम! जानिए फिर क्या हुआ

होटल का बिल नहीं चुका पाई फिल्म 'बोले चू‍ड़ियां' की टीम! जानिए फिर क्या हुआ - team of the film bole chudiyan failed to pay the hotel bill nawazuddin siddiqui tamannaah Vhatia stuck in the hotel
नेटफ्लिक्स पर सेक्रेड गेम्स का सीजन 2 शुरू होने से पहले और बाद में नवाजुद्दीन सिद्दीकी कई दिनों तक इसके प्रमोशन में व्यस्त रहे हैं। अब वह वापस अपनी पहले से बन रही फिल्मों की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों तमन्ना भाटिया के साथ फिल्म 'बोले चूड़ियां' की शूटिंग कर रहे हैं।


हाल ही में इस फिल्म की कास्ट एक आउटडोर शूटिंग पर थी और वहां टीम एक बड़ी मुसीबत में घिर गई। खबरों के अनुसार फिल्म की टीम एक फाइव स्टार होटल में ठहरी थी लेकिन शूटिंग आगे बढ़ने के चलते उनकी सारी जमा-पूंजी खर्च हो गई। फिल्म के स्टार्स का होटल में ठहरने और खाने पीने का बिल इतना हो गया कि प्रोड्यूसर फंस गया। 
बिल ना भरने पर होटल मैनेजमेंट फिल्म की टीम के बाहर निकलने पर रोक लगा दिया। नवाज के साथ-साथ तमन्ना भी इस आउटडोर लोकेशन वाले कैश क्रंच हालात की शिकार हो गईं। फाइव स्टार होटल में फिल्म की टीम ने जब बिल नहीं भरा तो बड़ा हंगामा हुआ। 
 
हंगामे के बीच से बड़ी मुश्किल से नवाज़ और तमन्ना निकल पाए। नवाज और तमन्ना बिना सामान के होटल से निकले जबकि बाकी स्टाफ होटल में कैद रहे। प्रोड्यसूर और डायरेक्टर जुगाड़ में लगे रहे कि किसी तरह से होटल की इस उधारी का हिसाब किया जाए।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तमन्ना भाटिया के साथ फिल्म में कबीर दूहन सिंह और राजपाल यादव भी हैं। बोले चूड़ियां की कहानी एक चूड़ी बेचने वाले की है। बाद में चूड़ीवाला खुद की चूड़ियां बनाने की फैक्ट्री खड़ी कर लेता है और अपने बिजनेस को मार्केट करने के लिए गाने का इस्तेमाल करता है। 
 
इस फिल्म के लिए नवाजुद्दीन ने रैप सॉन्ग भी गाया है। गाने को राजस्थान में शूट किया गया है। इस फिल्म को नवाज के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा इस फिल्म को राजेश भाटिया और किरण भाटिया प्रोड्यूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
'द स्काई इज पिंक' की को-स्टार जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले पर सामने आया प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन