शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan received death threat on facebook
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (11:17 IST)

सलमान खान को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी

सलमान खान को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी| salman khan received death threat on facebook
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सलमान को ये धमकी फेसबुक के जरिए दी गई है। ये धमकी गैरी शूटर नाम की आईडी से दी गई है।


खबर के मुताबिक सलमान को धमकी फेसबुक पर सोपू (Student Organisation of Punjab University) नाम के ग्रुप पर पोस्ट के जरिए दी गई है।
 
जिस पोस्ट पर धमकी दी गई है उसके साथ सलमान खान की एक तस्वीर शेयर की गई है जिसे रेड कलर से क्रॉस कर दिया गया है। यूजर ने पोस्ट में लिखा, 'सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन बिश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है। सोपू अदालत में तू दोषी है।'
 
बता दें सलमान खान 1998 के काले हिरण के अवैध शिकार मामले में आरोपी हैं। सलमान खान को 27 सितंबर को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश होना है। कोर्ट ने कहा है कि यदि वह कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनकी जमानत खारिज कर दी जाएगी।

खबरों के अनुसार इस मामले में जोधपुर पूर्व के डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा, यदि हमें जांच करने के बाद एक विशेष खतरे के संबंध में इनपुट मिलता है, तो हम सुरक्षा को और बढ़ाएंगे। हम इस मामले की जांच करेंगे। हमारे पास इसके लिए सोशल मीडिया सेल है। 
 
वर्कफ्रंट की बात करे तो सलमान खान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त में हैं। इसके अलावा जल्द ही उनका मशहूर शो बिग बॉस 13 शुरू होने जा रहा हैं।
ये भी पढ़ें
फीलिंग घनघोर बेइज़्ज़ती : यह जोक लोटपोट कर देगा