बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Is Anees Bazmi movie Welcome Part 3 On The Cards?
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (17:38 IST)

वेलकम 3 को लेकर अनीस बज़्मी ने किया खुलासा

वेलकम 3 को लेकर अनीस बज़्मी ने किया खुलासा - Is Anees Bazmi movie Welcome Part 3 On The Cards?
वेलकम नाम की फिल्म अनीस बज़्मी ने 2007 में बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। ऊटपटांग हरकतें दर्शकों को अच्छी लगी थी। 
 
आठ साल बाद 2015 में अनीस ने इसका दूसरा भाग वेलकम बैक नाम से बनाया। वेलकम बैक को भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक सफलता मिली। 
जैसा की बॉलीवुड में होता है कि सीरिज के हिट होते ही अगली फिल्म की चर्चा होने लगती है वैसी ही वेलकम सीरिज़ का तीसरा भाग कब बनेगा, यह सवाल अनीस से पूछा जाने लगा है। 
 
अनीस ने जो जवाब दिया वो वेलकम के फैंस का दिल तोड़ देगा। अनीस का कहना है कि वे तीसरा भाग नहीं बनाना चाहते हैं। ये जवाब सुन कर आप फिर सवाल करेंगे कि क्यों? आखिर वे अपनी इस हिट सीरिज को आगे क्यों नहीं ले जाना चाहते हैं? 
 
दरअसल अनीस को दूसरा भाग बनाते समय काफी तकलीफ हुई थी। परदे के पीछे कई तरह के विवाद हुए और बड़ी मुश्किल से अनीस और कलाकारों ने अपना काम किया। 
 
बस, तभी से अनीस ने फैसला कर लिया था कि अब और नहीं? वेलकम का तीसरी बार वेलकम करने के वे इच्छुक नहीं हैं। 
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट ने छिनी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म, प्रियंका के हाथ से निकला बड़ा मौका?