रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ankita Lokhande joins Baaghi3 cast Stars Tiger Shroff, Shraddha Kapoor and Riteish Deshmukh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (12:55 IST)

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की बागी 3 से अब यह एक्ट्रेस भी जुड़ी

बागी 3
अपने छोटे-से करियर में ही टाइगर श्रॉफ एक फ्रेंचाइज़ का हिस्सा बन गए हैं। बागी उनकी लोकप्रिय सीरिज है जिसकी दोनों फिल्में सुपरहिट रही थीं। अब बागी 3 पर काम चल रहा है। 
 
फिल्म में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख को चुन लिया गया है। अब फिल्म से एक और एक्ट्रेस जोड़ी गई है। अंकिता लोखंडे भी इस फिल्म में नजर आएंगी। 
टीवी की दुनिया में अंकिता एक लोकप्रिय नाम हैं। अब बड़े परदे पर भी उन्होंने शुरुआत की है। साल के शुरू में कंगना रनौट अभिनीत 'मणिकर्णिका' फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें अंकिता नजर आई थीं। 
 
सूत्रों के अनुसार अंकिता का फिल्म 'बागी 3' में भी सशक्त रोल है और इसीलिए उन्होंने हामी भरी। 
 
बागी 3 का निर्देशन कर रहे हैं अहमद खान। निर्माता हैं साजिद नाडियाडवाला और को-प्रोड्यूसर हैं फॉक्स स्टार स्टूडियो। फिल्म अगले वर्ष रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
ऑटो वाले का यह JOKE आपका दिन बना देगा, खूब हंसाएगा...