मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff trolls fan who asked him if he is a virgin
Written By

टाइगर श्रॉफ से फैन ने पूछा, आप वर्जिन हैं? एक्टर ने दिया यह जवाब

टाइगर श्रॉफ से फैन ने पूछा, आप वर्जिन हैं? एक्टर ने दिया यह जवाब - tiger shroff trolls fan who asked him if he is a virgin
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ बहुत ही कम समय में यूथ आइकॉन बन चुके हैं। उन्होंने अपनी अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है। हाल ही टाइगर ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ 'Ask Me Anything' सेशन रखा।


इस दौरान कई लोगों ने टाइगर से मजेदार और पर्सनल सवाल भी पूछे। एक क्रेजी ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछा लिया जिसका उन्हें खुद भी अंदाजा नहीं था। दरअसल, फैन से टाइगर से पूछा कि क्या वह वर्जिन है? इस पर टाइगर ने जवाब में लिखा, 'अबे बेशर्म! मेरे मॉम डैड भी फॉलो कर रहे हैं मुझे।' 
 
इसके अलावा एक फैन ने टाइगर से पूछा कि अभी तक आपकी कितनी गर्लफ्रेंड रही हैं? इसके जवाब में टाइगर ने कहा- काफी नहीं। इससे पहले एक फैन ने टाइगर से सवाल किया था 'क्या आप दिशा को डेट कर रहे हैं?' इसपर टाइगर ने जवाब देते हुए लिखा, 'मेरी औकात नहीं है भाई।'
टाइगर श्रॉफ जल्द ही रितिक रोशन और वाणी कपूर संग फिल्म 'वॉर' में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। टाइगर और रितिक रोशन पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इसके अलावा टाइगर जल्द ही फिल्म 'बागी 3' में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
सारा अली खान के जन्मदिन पर फैंस को मिला खास तोहफा, रिलीज हुए 'कुली नंबर 1' के पोस्टर्स