रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan starrer david dhawan film coolie no 1 posters release on sara ali khan birthday
Written By

सारा अली खान के जन्मदिन पर फैंस को मिला खास तोहफा, रिलीज हुए 'कुली नंबर 1' के पोस्टर्स

Sara Ali Khan
सारा अली खान के जन्मदिन पर निर्देशक डेविड धवन ने उनके फैंस को खास तोहफा दिया है। सारा अली खान और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबर 1' के नए पोस्टर्स रिलीज कर दिए गए हैं।


पहले पोस्टर में सारा और वरुण दोनों साथ नजर आ रहे हैं। दोनों का गेटअप बहुत ही मस्त है। एक तरफ जहां वरुण धवन एक कुली के गेटअप में हैं, तो वहीं दूसरी ओर सारा सेलिब्रिटी लुक में हैं। वरुण धवन ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'सारा तेरा बर्थडे आया, बर्थडे के दिन मैं तेरे लिए पोस्टर लाया।'
 
वही दूसरा पोस्टर वरुण का सोलो है, जिसमें वह सिर पर सफेद टोपी लगाए और गले में गमछा डाले सामान ढोने वाली गाड़ी पर खड़े नजर आ रहे हैं। पोस्टर के कैप्शन में वरुण धवन ने लिखा, 'कुली नंबर 1.. हट जा बाजू आया राजू।'
 
यह निर्देशक डेविड धवन की 45वीं फिल्म है। फिल्म के प्रोडक्शन वासु भगनानी कर रहे हैं। यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म 'कुली नंबर 1' का रीमेक है। उस फिल्म का निर्देशन भी डेविड धवन ने ही किया था। फिल्म अगले साल 1 मई 2020 को रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें
करिश्मा तन्ना ने फ्लॉन्ट किए सेक्सी लेग्स, हॉट अदाएं सोशल मीडिया पर वायरल