पहले पोस्टर में सारा और वरुण दोनों साथ नजर आ रहे हैं। दोनों का गेटअप बहुत ही मस्त है। एक तरफ जहां वरुण धवन एक कुली के गेटअप में हैं, तो वहीं दूसरी ओर सारा सेलिब्रिटी लुक में हैं। वरुण धवन ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'सारा तेरा बर्थडे आया, बर्थडे के दिन मैं तेरे लिए पोस्टर लाया।'

यह निर्देशक डेविड धवन की 45वीं फिल्म है। फिल्म के प्रोडक्शन वासु भगनानी कर रहे हैं। यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म 'कुली नंबर 1' का रीमेक है। उस फिल्म का निर्देशन भी डेविड धवन ने ही किया था। फिल्म अगले साल 1 मई 2020 को रिलीज की जाएगी।