रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rakhi sawant angry on deepak kalal when he asking 4 crore rupees
Written By

दीपक कलाल ने दी राखी सावंत को धमकी, एक्ट्रेस बोलीं- त्रिशूल से वध कर दूंगी

Deepak Kalal
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने पिछले दिनों एनआरआई से शादी करके घर बसा लिया। राखी ने अभी तक पति के साथ अपनी एक भी फोटो शेयर नहीं की है। राखी ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके पति काफी शर्मीले हैं इसलिए वो मीडिया के सामने नहीं आना चाहता है।


राखी सावंत की शादी की खबर से यूं तो सभी खुश हैं। लेकिन एक शख्स है जो इस खबर से काफी गुस्से है। ये हैं दीपक कलाल जिन्होंने साल 2018 में राखी के साथ मिलकर शादी का ड्रामा रचा था। 
 
राखी की शादी से बौखलाए दीपक कलाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक्ट्रेस को काफी भला बुरा कह रहे हैं। इस वीडियो में दीपक कहते हैं, 'राखी सावंत ये मंगलसूत्र देख रही है ना। यही वो मंगलसूत्र है, जो पूरे मीडिया के सामने तूम मेरे गले में फांसी थी और अभी जो ये तूमने चुपके से शादी की है ना, पहले क्या बोली थी मीडिया को कि दीपक कलाल के साथ शादी करूंगी।'

दीपक आगे कहते हैं, 'पूरे 4 करोड़ रुपए दिए मैंने तुझे पूरे 4 करोड़। वो भी ऐसे गिन-गिन के दिए हैं बोरी भर-भर के। लेकिन क्या किया तूमने खा गई, निगल गई। दीपक कलाल का पैसा खा गई। राखी अगर तूने चार दिन के अंदर मेरे पैसे नहीं लौटाए, तो लाइफ खराब कर दूंगा।' दीपक के वीडियो को राखी ने भी शेयर किया है।
 
राखी सावंत ने दिया मुंहतोड़ जवाब- 
दीपक कलाल की इस हरकत पर राखी सावंत ने भी जवाब दिया है। राखी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'जिस तरह सावित्री अपने पति के प्राण यमराज से छीन लाई थी, वैसी आज तूने मेरे पति के खिलाफ बोला है। मैं कौन हूं, एक पतिव्रता, समझ गए। दीपक तुम्हें जितनी गालियां दूं उतनी कम हैं। तू किसी भी पाताल में चला जा मैं तुझे ढूंढ निकालूंगी, तूने अभी तक मेरा अच्छा रूप देखा है, तू मेरा काली का रूप देखेगा, दुर्गा का रूप देखेगा।'
 
राखी ने आगे कहा, 'तू पाताल में कहीं भी छुप जा दीपक कलाल...मैं तुझे ढूंढ निकालूंगी...और तुझे पटक पटक कर जो मेरा छुपाया हुआ राधे मां का त्रिशूल है, उससे तेरा वध करूंगी। अभी तू देख मैं तेरी ऐसी बैंड बजाउंगी...तुझे जो लास्ट लाइम मार पड़ी थी वो कम थी न।'
 
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ से फैन ने पूछा, आप वर्जिन हैं? एक्टर ने दिया यह जवाब