बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan and sara ali starrer coolie no 1 first teaser poster release
Written By

वरुण धवन और सारा अली खान की 'कुली नं. 1' का पहला टीजर पोस्टर रिलीज

Coolie no 1
बॉलीवुड फिल्ममेकर डेविड धवन फिल्म 'जुड़वा 2' के बाद कुली नं. 1 का रीमेक बनाने जा रहे हैं। जिसकी शूटिंग बैंकॉक में शुरू हो गई है। फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन लीड रोल में नजर आएंगे।


इस फिल्म का पहला टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के मोशन पोस्टर में सबसे पहले एक सवाल लिखा आता है- बताइए कौन आ रहा है? इसके बाद कुली के आउटफिट यानी रेड शर्ट और व्हाइट पैंट पहने एक लड़का नजर आता है, जो कई सारे सूट केस पकड़े हुए उन्हें बैलेंस करने की कोशिश करता दिख रहा है। पोस्टर में फिल्म के लीड हीरो वरुण धवन हो सकते हैं।
 
वहीं 12 अगस्त को फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया जाएगा। सारा अली खान और वरुण धवन के फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए काफी एक्ससाइटेड हैं। बीते दिन फिल्म के सेट से सारा और वरुण की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। सारा और वरुण स्क्रीनराइटर के साथ पोज देते हुए नजर आए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुली नंबर 1 में दो लड़कियों के बीच फंसे हुए कुली के प्लॉट को पहले जैसा ही रखा गया है। लेकिन स्क्रीनप्ले में तमाम ऐसी नई चीजें जोड़ी जा रही हैं जो देखने वालों को एक पूरी तरह से नया फील देंगी।
 
ये भी पढ़ें
पति ने दिया ऐसा स्मार्ट जवाब कि पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी : तुम मूर्ख हो या मैं ???