गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan starrer Radhe to release on Eid 2020
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (12:01 IST)

सलमान खान की फिल्म राधे होगी ईद 2020 पर रिलीज!

सलमान खान की फिल्म राधे होगी ईद 2020 पर रिलीज! - Salman Khan starrer Radhe to release on Eid 2020
इंशाल्लाह जब बंद हुई थी तब सलमान ने कहा था कि ईद पर इंशाल्लाह तो नहीं आ रही है, लेकिन दूसरी फिल्म जरूर आएगी जिसके बारे में वे जल्दी ही बताएंगे। 
 
तब से ही चर्चा चल पड़ी है कि ईद पर आखिरकार सलमान खान की कौन सी फिल्म रिलीज होगी? भाई के फैंस में इस बात को लेकर बैचेनी भी है क्योंकि अब तक कोई फिल्म शुरू नहीं हुई है। कब शूटिंग होगी? कब पोस्ट प्रोडक्शन होगा? कैसे रिलीज होगी? 
 
लेकिन सलमान खान एक बार कमिटमेंट कर देते हैं तो खुद की भी नहीं सुनते। उनसे जुड़े सूत्र बताते हैं कि सलमान ने ईद 2020 पर रिलीज होने वाली फिल्म की प्लानिंग कर ली है। आखिरकार वे भी अपने फैंस के प्रति अपने फर्ज को समझते हैं। 

 
तो, सलमान की ईद 2020 पर रिलीज होने वाली फिल्म का नाम है 'राधे'। सोर्सेस का कहना है कि यह एक कोरियन फिल्म का रिमेक होगा और इसका डायरेक्शन भी प्रभुदेवा ही करेंगे जो इस समय सलमान को लेकर 'दबंग 3' बना रहे हैं। 
दबंग 3 के साथ-साथ प्रभुदेवा 'राधे' का प्री-प्रोडक्शन का काम भी करते रहेंगे। दबंग 3 खत्म होते ही वे राधे की शूटिंग शुरू कर देंगे। हालांकि समय से उनका मुकाबला है, लेकिन सलमान और प्रभुदेवा को यकीन है कि ईद 2020 तक उनकी फिल्म तैयार हो जाएगी। 
 
फिल्म में सलमान का नाम राधे होगा। राधे से आपको याद आया होगा कि 'तेरे नाम' और 'वांटेड' में भी सलमान का नाम राधे था और ये दोनों फिल्में सुपरहिट रही थीं। साथ ही साथ राधे के रूप में सलमान को बहुत पसंद किया गया था। राधे को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्दी ही होगा। 
ये भी पढ़ें
'हाउसफुल 4' से सामने आया अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर