शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tanushree Dutta accuses Nana Patekar of harassing her on set
Written By

तनुश्री दत्ता ने लगाए नाना पाटेकर पर सनसनीखेज आरोप, इंटिमेट सीन की जिद की थी

तनुश्री दत्ता ने लगाए नाना पाटेकर पर सनसनीखेज आरोप, इंटिमेट सीन की जिद की थी - Tanushree Dutta accuses Nana Patekar of harassing her on set
तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर गड़े मुर्दे उखाड़े हैं। वर्षों पहले एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर उनका नाना पाटेकर से विवाद हुआ था। तब तनुश्री दत्ता ने कहा था कि नाना ने न केवल उनके साथ बदतमीजी की बल्कि चिपकने की कोशिश भी की थी। 


 
अब एक बार फिर तनुश्री ने इन्हीं बातों को दोहराया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में फिर नाना पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। तनुश्री का कहना है कि नाना ने घटिया हरकत की। फिर बदतमीजी की। उसके बाद मेरे साथ फिल्म में इंटीमेंट सीन करने की जिद करने लगे। 


 
तनुश्री ने कहा कि फिल्म साइन करते वक्त उन्हें इस तरह के सीन के बारे में नहीं बताया गया था। मेरे कॉन्ट्रेक्ट में भी यह नहीं था। उस दिन नाना ने हरकतें शुरू कर दी। उस दिन मेरा सोलो सीन था लेकिन नाना मौजूद थे। जब मैंने फिल्म के निर्माता-निर्देशक को पूछा कि नाना यहां क्या कर रहे हैं? इस पर नाना ने मुझे पकड़ कर खींच लिया। 


 
नाना ने मुझे डांस सिखाना शुरू कर दिया। चिपकने की कोशिश करने लगे। फिर मुझे बताया गया कि नाना के साथ मेरा एक इंटिमेट सीन होगा। और बात बिगड़ने लगी। 
 
तनुश्री के अनुसार सभी जानते हैं कि नाना ने महिलाओं के साथ हमेशा बदतमीजी की है। एक एक्ट्रेस को मारा भी है। यह बात फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग जानते हैं। 


 
तनुश्री के इन चौंकाने वाले खुलासों ने फिर माहौल को गरमा दिया है। नाना पाटेकर ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है। 
34 वर्षीय तनुश्री दत्ता ने 2005 में 'आशिक बनाया आपने' से अपना करियर शुरू किया था, लेकिन पांच वर्ष में ही उनके करियर पर फुल स्टॉप लग गया। वे 2003 में मिस इंडिया रह चुकी हैं। 2004 में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में वे टॉप 10 में पहुंची थीं। बाद में वे अध्यात्म की ओर मुड़ गई।
ये भी पढ़ें
एली अवराम का हॉट फोटोशूट हो गया वायरल