सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tanu weds manu 3 script completed kangana ranaut triple role in film
Last Updated : सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (17:16 IST)

तनु वेड्स मनु 3 की स्क्रिप्ट हुई पूरी, पहली बार ट्रिपल रोल में दिखेंगी कंगना रनौट!

Film Tanu Weds Manu 3
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौट और आर माधवन की जोड़ी नजर आई थीं। इसके बाद साल 2015 में रिलीज हुई इसकी दूसरी किस्त 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' को भी खूब प्यार मिला था। 
 
दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया। अब दर्शकों को इसकी तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार है। खबर है कि निर्देशक आनंद एल राय ने राइटर हिमांशु शर्मा के साथ मिलकर फिल्म 'तनु वेड्स मनु 3' की स्क्रिप्ट को पूरा कर लिया है। 
 
कहा जा रहा है कि 'तनु वेड्स मनु 3' में कंगना रनौत ट्रिपल भूमिका में नजर आ सकती हैं। यदि सबकुछ सही रहा तो कंगना पहली बार तीन किरदार में नजर आयेंगी। 'तनु वेड्स मनु 3' की शूटिंग 2025 के मध्य में शुरू होने की संभावना है।
 
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट के अंत से 'तनु वेड्स मनु 3' की शुरुआत होगी। फिल्म में रोमांस और ड्रामा के साथ ह्यूमर भी देखने को मिलेगा। मेकर्स ने जो कहानी लिखी है उसमें पहले और दूसरे पार्ट का सही मतलब समझाया जाएगा।