शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Do Patti producer reveals Kajol was scared of breaking her leg if she sat on a bike
Last Modified: शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (14:28 IST)

दो पत्ती की कहानी सुनने के बाद इस बात को लेकर चिंतित थीं काजोल, कनिका ढिल्लन ने किया खुलासा

Do Patti producer reveals Kajol was scared of breaking her leg if she sat on a bike - Do Patti producer reveals Kajol was scared of breaking her leg if she sat on a bike
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन फिल्म 'दो पत्ती' के साथ प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं। शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित मर्डर मिस्ट्री 'दो पत्ती' में काजोल और कृति सेनन की अहम भूमिका है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। 
 
फिल्म 'दो पत्ती' उत्तराखंड के काल्पनिक शहर देवीपुर पर आधारित है। काजोल इस फिल्म में एक पुलिसकर्मी की भूमिका में है जो एक हत्या के प्रयास के मामले में सच्चाई को उजागर करने के मिशन पर है। फिल्म दो पत्ती का निर्माण कनिका ढिल्लों और कृति सेनन ने किया है।
 
हाल ही में कनिका ढिल्लो ने बताया कि फिल्म दो पत्ती की कहानी सुनते समय काजोल चिंतित हो गई थीं। फिल्म में पुलिस अफसर के किरदार की वजह से काजोल को बाइक चलानी थी। काजोल को इस बात की चिंता थी कि शूटिंग के दौरान जब-जब उन्हें बाइक पर बैठना पड़ा तब-तब उनके पैर में चोट लग चुकी है। 
 
कनिका ने कहा, काजोल मैम ने कहानी सुनने के बाद मुझसे कहा कि कनिका, मैंने पूरी कहानी सुनी, बड़ा मजा आया, लेकिन मुझे बाइक चलानी नहीं आती। इस पर मैंने जवाब दिया कि हम मैनेज कर लेंगे। उन्होंने मुझे चेतावनी दी कि जिस फिल्म में मैं बाइक पर बैठी हूं, उसमें मैंने अपना पैर तोड़ लिया है। तो वो देख लेना!
 
फिल्म दो पत्ती 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में तन्वी आजमी और शहीर शेख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 
 
ये भी पढ़ें
नाइट सूट में मोनालिसा ने दिए किलर अंदाज में पोज, देखिए एक्ट्रेस का हॉट अवतार