लोडेड रिवॉल्वर के साथ अल सुबह क्या कर रहे थे गोविंदा, एक्टर ने बताया कैसे हुआ हादसा
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में एक अक्टूबर की अल सुबह पैर में गोली लग गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने सर्जरी करके पैर से गोली निकाली गई थी। इस हादसे के तीन दिन बाद गोविंदा अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं।
गोविंदा ने अपने साथ हुए हादसे के बारे में मीडिया से भी बात की है। एक्टर ने कहा, मैं क्रिटिकेयर अस्पताल का धन्यवाद देता हूं। साथ ही प्रेस को धन्यवाद, सम्पूर्ण देश में जो मुझे प्रेम मिला, जो-जो मेरे चाहने वाले जहां जहां हैं, आप सभी लोगों का धन्यवाद। मेरे पास अल्फाज नहीं हैं, शब्द नहीं है कि मैं आपका कैसे शुक्रिया अदा करूं।
हादसे के बारे में गोविंदा ने कहा, मुझे विश्वास नहीं हुआ कि ये क्या हो गया। मैं एक शो के लिए कोलकाता निकल रहा था। सुबह 5 बजे का टाइम था। मैं रिवॉल्वर साफ करने लगा। उस टाइम पर वो गिरी और चल पड़ी। मुझे ऐसा लगा, कुच ऐसा झटका तो लगा कि क्या हुआ, मैंने देखा तो पूरा (खून का) फव्वारा निकल रहा था बाहर।
गोविंदा ने कहा, मैंने सोचा कि इसे किसी और तरीके से किसी चीज से जोड़ा न जाए, किसी को कष्ट न दिया जाए। मैं वीडियो रिकॉर्ड करके डॉक्टर अग्रवाल के पास गया। अग्रवाल जी के घर गया तो वो साथ आए और उनके साथ ही मैं क्रिटिकेयर अस्पताल गया।
एक्टर ने यह भी बताया कि लोडेड रिवॉल्वर के साथ वह क्या कर रहे थे। उन्होंने कहा, सुबह हम जब तैयार हो रहे होते हैं, तो मजे में हमें लगता है कि जो है सब ही है। किसी प्रकार का कष्ट नहीं हैं, तकलीफ नहीं है। मैं थोड़ा मस्त रहा करता हूं, सहज रहा करता हूं। विचार नहीं किया था ऐसा, परंतु सतर्क रहना चाहिए। ईश्वर से प्रार्थना है कि किसी के साथ ऐसा गलत नहीं हो।