• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tanhaji The Unsung Warrior has a smashing Weekend 2, collects 48.54 crore in second weekend
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 जनवरी 2020 (11:50 IST)

Box Office : तान्हाजी द अनसंग वॉरियर की दूसरे वीकेंड पर भी धूम, अजय की हिट लिस्ट में दूसरे नंबर पर

Box Office : तान्हाजी द अनसंग वॉरियर की दूसरे वीकेंड पर भी धूम, अजय की हिट लिस्ट में दूसरे नंबर पर | Tanhaji The Unsung Warrior has a smashing Weekend 2, collects 48.54 crore in second weekend
तान्हाजी द अनसंग वॉरियर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया है। फिल्म की सफलता उम्मीद से कहीं ज्यादा है। पहले सप्ताह में शानदार प्रदर्शन करने के बाद दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने धमाकेदार बिज़नेस किया। 
 
फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर शुक्रवार 10.06 करोड़ रुपये, शनिवार 16.36 करोड़ रुपये और रविवार को 22.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे वीकेंड का कुल बिज़नेस रहा 48.54 करोड़ रुपये। 
 
दस दिनों में फिल्म अब तक 167.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। अब दो सौ करोड़ क्लब में‍ फिल्म की शामिल होने की पूरी उम्मीद है। 
 
आंकड़ों के आइने में तान्हाजी 
तान्हाजी ने 50 करोड़ का आंकड़ा तीन दिनों में, 100 करोड़ का आंकड़ा 6 दिनों में, 125 करोड़ का आंकड़ा 8 दिनों में और 150 करोड़ का आंकड़ा 10 दिनों में पार किया है। 
 
फिल्म महाराष्ट्र में जबरदस्त व्यवसाय कर रही है। साथ ही देश के दूसरे हिस्सों में भी इस फिल्म को अच्छे दर्शक मिल रहे हैं। 
 
अजय की हिट लिस्ट में दूसरे नंबर पर 
तान्हाजी द अनसंग वॉरियर अजय देवगन के करियर की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। नंबर एक पर गोलमाल अगेन है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि तान्हाजी, गोलमाल अगेन से भी आगे निकल जाएगी। 
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का नया पोस्टर आया सामने, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर