गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. new poster of film 83 sahil khattar as wicket keeper syed kirmani
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जनवरी 2020 (18:14 IST)

फिल्म '83' का नया पोस्टर रिलीज, यूट्यूब स्टार साहिल खट्टर बने विकेटकीपर सैयद किरमानी

फिल्म '83' का नया पोस्टर रिलीज, यूट्यूब स्टार साहिल खट्टर बने विकेटकीपर सैयद किरमानी - new poster of film 83 sahil khattar as wicket keeper syed kirmani
कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म '83' की चर्चा इस समय हर तरफ हो रही है। इन दिनों फिल्म से एक के बाद एक कैरेक्टर पोस्टर रिलीज हो रहे हैं। एक बार फिर रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर फिल्म '83' का एक और नया पोस्टर रिलीज कर दिया है।


इस पोस्टर में पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी के लुक में यूट्यूब स्टार साहिल खट्टर दिखाई दे रहे हैं। फिल्म '83' के पोस्टर को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'किरी भाई दा जवाब नही। पेश है सैयद किरमानी के लुक में नजर आ रहे साहिल खट्टर।'
साहिल खट्टर ने भी अपने लुक को शेयर किया है। सैयद किरमानी के किरदार को निभाने की खुशी जताते हुए साहिल ने लिखा, 'बैकग्राउंड म्यूजिक शुरू। किरी भाई किरी भाई आयवा छे... धूम धड़ाका लाव्या छे। क्या वो कोई चिड़िया है? क्या वो कोई प्लेन है? नहीं, ये तो सैयद किरमानी है।'

जहां क्रिकेट मेरे लिए हमेशा से आसान था वहीं विकेट कीपिंग करना मेरे लिए एकदम अलग बात थी। लेकिन पूर्व क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू और रोलर हॉकी के बैकग्राउंड की बदौलत, मैं इस बेहतरीन और स्टाइलिश आइकॉन के किरदार को निभाने के करीब आया। इस फिल्म के साथ Hawkeye Backbone of Team 83 के रूप में बॉलीवुड डेब्यू करना किसी सपने के सच होने जैसा है। बैकग्राउंड म्यूजिक खत्म।

फिल्म से रिलीज हो रहे नए-नए पोस्टर्स देखने के बाद फैंस भी रणवीर सिंह की इस फिल्म का बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। रणवीर सिंह की यह फिल्म साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए वर्ल्ड कप के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। 
 
फिल्म में रणवीर सिंह भारत के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर और धैर्य करवा काम करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
सलमान खान की 300 जिम खोलने की योजना, जल्द ही इन शहरों में खुलेगी 10 जिम