मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone said no to pradeep sarkar biopic on binodini dasi
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जनवरी 2020 (16:35 IST)

बिनोदिनी दासी की बायोपिक में काम नही करेंगी दीपिका पादुकोण

बिनोदिनी दासी की बायोपिक में काम नही करेंगी दीपिका पादुकोण - deepika padukone said no to pradeep sarkar biopic on binodini dasi
बॉलीवुड फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार 'बिनोदिनी दासी' के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म 19वीं सदी की बंगाली थिएटर  एक्ट्रेस-गायिका बिनोदिनी दासी के जीवन पर आधारित है, जिन्हें नाटी बिनोदिनी के नाम से भी जाना जाता है।

 
बिनोदिनी दासी ने एक दशक से अधिक समय तक कोलकाता के स्टेज पर राज किया था। इस फिल्म के लिए प्रदीप सरकार ने कुछ महीने पहले दीपिका पादुकोण से मुलाकात की थी। दीपिका को कहानी पसंद आई थी और वह स्क्रिप्ट पढ़ने को तैयार हो गई थी। 
लेकिन फिर दीपिका छपाक के प्रमोशन में व्यस्त हो गई और उन्होंने प्रदीप सरकार को यह कहते हुए अधर में लटकाए रखा कि वह उनसे इस विषय पर वापिस बात करेंगी। अंत में दीपिका की टीम ने कहा है कि वह फिल्म नहीं कर सकती क्योंकि वह लाइट-हार्टेड फिल्म करना चाहती है न की भारी या गंभीर फिल्म जो उन्हें इमोशनली ड्रेन कर दें।

बिनोदिनी दासी ने प्रसिद्ध अभिनेता और नाटककार गिरीश चंद्र घोष से अभिनय सीखा था और स्टार थियेटर की सह-स्थापना की थी। नाटी बिनोदिनी ने 12 साल की उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था और वैवाहिक जीवन के चलते 23 साल की उम्र में स्टेज छोड़ दिया था।
 
उन्होंने दो आत्मकथायें आमार कथा (मेरा जीवन) और आमार अभिनेत्री जीबन (मेरा जीवन रंगमंच में) लिखी है। उन्होंने विभिन्न नाटकों में 80 से अधिक भूमिकायें निभाईं।
 
ये भी पढ़ें
पति-पत्नी का यह चुटकुला आपका दिन बना देगा : कौन हूं मैं?