गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. baahubali director ss rajamouli film rrr release date changed
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जनवरी 2020 (14:18 IST)

एसएस राजामौली की 'आरआरआर' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन

Bahubali director
बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित 'आरआरआर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में जुनियर एन‍टीआर और रामचरण के साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग भव्य स्तर पर चल रही हैं।

आरआरआर जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबरों की माने तो अब रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब फिल्म की रिलीज को अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है। फिल्म की नई रिलीज़ डेट फिलहाल तय नहीं की गई है।
 
फिल्म की कहानी 1920 के दशक के दो स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है। इन दोनों वीर पुरूषों ने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निज़ाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। हालांकि फिल्म इन दोनों लड़ाकों की दोस्ती के बारे में कही जा रही है। 
 
हाल ही में, रे स्टीवेन्सन, ओलिविया मॉरिस, और एलिसन डूडी जैसे मशहूर कलाकार आरआरआर के साथ जुड़े हैं। फिल्म 2020 की सबसे बहुप्रतीक्षित रिलीज में से एक है और इसमें फिल्म उद्योग के सबसे बड़े सितारों की कलाकारों की टुकड़ी है।
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर के साथ काम करने को लेकर रोमांचित है श्रद्धा कपूर