रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan will open 10 new gym o being strong
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जनवरी 2020 (18:28 IST)

सलमान खान की 300 जिम खोलने की योजना, जल्द ही इन शहरों में खुलेगी 10 जिम

Salman Khan
सलमान खान बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं से से एक हैं। हर कोई सलमान जैसी बॉडी बनाना चाहता है। रोजाना कई लोग जिम में घंटों पसीना बहाते है ताकि वे सलमान की तरह दिखे। सलमान के फैंस को जल्द ही उनके जिम में एक्सरसाइज करने का बेहतरीन मौका मिलने वाला है।

सलमान देशभर में 'एसके27' जिम फ्रैंचाइजी लॉन्च करने के लिए तैयार हैं और उनकी साल 2020 में 300 जिम खोलने की योजना है। सलमान खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बीइंग स्ट्रॉन्ग जिम उपकरण के बारे में जानकारी दी है। 
 
उन्होंने कैप्शन में लिखा, आज की ताजा खबर हमारा बीइंग स्ट्रॉन्ग जिम उपकरण भारत और दुनिया भर में 500 से अधिक जिमों को आपूर्ति करने जा रहा है। हमारी जिम फ्रेंचाइजी एसके 27 भी तेजी से फैल रहा है, अगले एक महीने में 10 नए जिम खोलने जा रहे है। 
 
अहमदाबाद, बैंगलोर, गुवाहाटी, गुरूग्राम, इम्फाल, नई दिल्ली, थाने, पुणे और सूरत में ये नए जिम खुलेंगी। बीइंग स्ट्रांग फिटनेस का मुख्य उद्देश्य 'फिट इंडिया' आंदोलन को आगे बढ़ाना है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे फिटनेस उपकरण भारत के सभी छोटे से छोटे शहरों और गांवों तक पहुंचे।
 
ये भी पढ़ें
अपनी ही हॉरर फिल्म से डरे करण जौहर, बोले- अब कभी नहीं बनाऊंगा