शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tamannaah Bhatia becomes golden girl, shares stunning photos in Anarkali suit
Last Modified: शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (13:14 IST)

गोल्डन गर्ल बनीं तमन्ना भाटिया, अनारकली सूट में शेयर की दिलकश तस्वीरें

Tamannaah Bhatia becomes golden girl, shares stunning photos in Anarkali suit - Tamannaah Bhatia becomes golden girl, shares stunning photos in Anarkali suit
तमन्ना भाटिया साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। वह जल्द ही जिमी शेरगिल के साथ फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' में नजर आने वाली हैं। इस बीच तमन्ना ने अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है। 
 
इन तस्वीरों में तमन्ना भाटिया देसी अवतार में ग्लैमरस का तड़का लगाते नजर आ रही हैं। तमन्ना गोल्डन और व्हाइट कलर काअनारकली सूट पहने नजर आ रही हैं। 
 
इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग कलर का दुपट्टा कैरी किया है। तमन्ना ने कानों में बड़े से झुमके और पैरो में गोल्डन कलर की मोजड़ी कैरी की है।
 
तमन्ना ने ग्लॉसी मेकअप और खुले कर्ली बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। वह सीढ़ियों पर बैठकर एक से बढ़कर एक अंदाज में पोज देती नजर आ रही है।
 
तमन्ना भाटिया को फिल्म 'बाहुबली' से दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता मिली हैं। वह अपने आइटम नंबर को लेकर भी छाई रहती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
13 साल की उम्र में 43 साल के शख्स से सरोज खान ने रचाई थी शादी