• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. did shweta tiwari get married to vishal aditya singh actor breaks silence
Last Modified: शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (11:50 IST)

क्या श्वेता तिवारी ने अपने ऑनस्क्रीन बेटे विशाल आदित्य सिंह संग रचाई तीसरी शादी?

did shweta tiwari get married to vishal aditya singh actor breaks silence - did shweta tiwari get married to vishal aditya singh actor breaks silence
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 44 साल की उम्र में भी अपनी ग्लैमरस अदाओं से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। श्वेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस की दो शादियां असफल साबित हुई है। वहीं अब श्वेता तिवारी का नाम अपने ऑन स्क्रीन बेटे विशाल आदित्य सिंह संग जुड़ रहा है। 
 
दरअसल, सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह की वेडिंग फोटो जमकर वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है। हालांकि यह फोटो फर्जी है। दोनों की शादी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। इन फर्जी तस्वीरों का श्वेता और विशाल की दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा।
 
विशाल आदित्य सिंह ने श्वेता तिवारी संग शादी की फेक तस्वीरों पर रिएक्ट भी किया है। इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में विशाल ने बताया कि उन्होंने भी ये तस्वीरें देखी हैं। वह श्वेता तिवारी को 'मां' कहते हैं और इसलिए उन्हें इन मोर्फ्ड तस्वीरों से कोई फर्क नहीं पड़ता। 
 
विशाल ने कहा, हां मैंने भी तस्वीरें देखीं और ईमानदारी से कहूं तो मैं बस हंस सकता हूं। उन्हें किसी को कुछ भी समझाने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें जो सोचना है वही सोचेंगे। विशाल ने खुलासा किया कि वह श्वेता को 'मॉम' कहकर बुलाते हैं और उनके बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। 
 
उन्होंने कहा, मुझे श्वेता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोग वही सोचेंगे जो वे चाहते हैं। श्वेता और मैं हमारे रिश्ते के बारे में सच्चाई जानते हैं, मुझे दूसरों की राय की परवाह क्यों करनी चाहिए। जो कोई भी हमें जानता है वह समझता है कि मैं उन्हें 'मां' कहता हूं और हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। ये वायरल तस्वीरें मुझे परेशान नहीं करतीं, बस हंसाती हैं।
 
बता दें कि श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह की मुलाकात 'खतरों के खिलाड़ी 11' के सेट पर हुई थी। श्वेता और विशाल ने टीवी सीरियल 'बेगुसराय' ने भी काम किया है। इसके बाद से ही दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। श्वेता अक्सर विशाल को अपना बेटा कहती हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने दिखाई अपने पिता सलीम खान की पहली बाइक Tiger, शेयर की तस्वीरें