गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan poses with his father Salim Khans first bike Triumph Tiger 100 photos viral
Last Modified: शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (12:37 IST)

सलमान खान ने दिखाई अपने पिता सलीम खान की पहली बाइक Tiger, शेयर की तस्वीरें

Salman Khan poses with his father Salim Khans first bike Triumph Tiger 100 photos viral - Salman Khan poses with his father Salim Khans first bike Triumph Tiger 100 photos viral
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने पिता सलीम खान के बेहद करीब हैं। वह अपने पिता के साथ एक मजबूत बॉन्ड शेयर करते हैं। हाल ही में सलमान खान ने कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें पिता-बेटे की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही हैं। इन तस्वीरों में एक्टर ने अपने पिता की पहली बाइक की झलक दिखाई है।
  
पहली तस्वीर में इस बाइक पर सलीम खान बैठे दिख रहे हैं और सलमान उनके पास खड़े हुए हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सलमान अपने पापा बाइक पर बैठकर पोज मारते दिख रहे हैं। 
 
तस्वीरों के साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा, 'डैड की पहली बाइक, ट्रायम्फ टाइगर 100, 1956।' सलमान ने इस बाइक को बहुत ही संभाल कर रखा है।
 
बता दें कि 'ट्रायम्फ टाइगर 100' उस समय की एक स्टैंडर्ड मोटरसाइकिल थी, जिसे पहली बार 1939 में ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायम्फ ने तैयार किया था। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मन बमबारी में ट्रायम्फ कारखाने के तबाह हो जाने के बाद इसका बनना बंद हो गया, लेकिन 1946 में फिर से शुरू किया गया।
 
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'सिकंदर' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। सलमान इन दिनों 'बिग बॉस 18' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
गोल्डन गर्ल बनीं तमन्ना भाटिया, अनारकली सूट में शेयर की दिलकश तस्वीरें