गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taarak mehta ka ooltah chashmah priya ahuja aka rita reporter says actors go through mental harassment on show
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2023 (11:07 IST)

'तारक मेहता...' शो की रीता रिपोर्टर ने भी मेकर्स के खिलाफ खोला मोर्चा, बोलीं- शोषण और भेदभाव होता है...

'तारक मेहता...' शो की रीता रिपोर्टर ने भी मेकर्स के खिलाफ खोला मोर्चा, बोलीं- शोषण और भेदभाव होता है... | taarak mehta ka ooltah chashmah priya ahuja aka rita reporter says actors go through mental harassment on show
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। बीते दिनों शो में 'मिसेज सोढ़ी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद से शो में काम कर चुके कई कलाकारों ने असित के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

 
जेनिफर मिस्त्री के बाद शो में बावरी का किरदार निभा चुकी मोनिका भदौरिया ने भी असित मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी। मोनिका ने कहा ‍था कि उन्हें इतान टॉर्चर किया गया कि उनके मन में सुसाइड करने का ख्याल आने लगा था। 
 
अब शो में काम कर चुकी एक और एक्ट्रेस ने 'तारक मेहता' शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शो में रीता रिपोर्टर का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि शो में शोषण और भेदभाव होता है। उन्होंने जेनिफर का सपोर्ट करते हुए कहा कि वह सबसे स्वीट लड़कियों में से एक हैं। 
 
ईटाइम्स संग बात करते हुए प्रिया आहूजा ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि मैं उस डायरेक्टर की पत्नी हूं, जिसने इन लोगों के साथ 14 साल तक काम किया है। तो अगर मुझे रिस्पेक्ट नहीं मिली है तो मुझे लगता है कि मोनिका जैसे लोग जो अब सामने आ रहे हैं वो गलत नहीं हैं। उन्होंने मुझे नौ महीने से शो पर नहीं बुलाया है, क्योंकि मालव के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है।
 
प्रिया ने कहा, मालव से शादी करने के बाद शो में उसका ट्रैक कम हो गया था और उसके शो छोड़ने के बाद वह अपने ट्रैक के बारे में कुछ नहीं जानती थी। उन्होंने शो में अपने ट्रैक के बारे में पूछते हुए कई बार असित मोदी को मैसेज किया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे 9 महीने से शो पर नहीं बुलाया क्योंकि मालव के साथ आपका रिश्ता खत्म हो गया था और उसके बाद मुझे मक्खी की तरह निकल कर फेक दिया। मुझे यह सुनने को मिला कि मालव कमा रहा है तो उसे काम क्यों करना पड़ रहा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं सारा अली खान, 'जरा हटके जरा बचके' की सफलता के लिए मांगी दुआ