सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bengali tv actress suchandra dasgupta dies in road accident
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 21 मई 2023 (15:16 IST)

बंगाली एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता का सड़क हादसे में निधन

bengali actress death
Suchandra Dasgupta : बंगाली मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। बंगाली टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता का सड़क हादसे में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात शूटिंग से घर लौटते समय उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 29 साल की सुचंद्रा का निधन हो गया।
 
खबरों के अनुसार सुचंद्रा दासगुप्ता ने शूटिंग सेट से घर लौटने के लिए एप से बाइक बुक की थी। रास्ते में एक साइकिल सवार सड़क पार कर रहा था, जो अचानक बीच में आ गया। इसके बाद बाइक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रहा ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। 
 
टक्कर के बाद सुचंद्र बाइक से नीचे गिर गई और ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में एक्ट्रेस की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में तनाव फैल गया है। आक्रोशित नागरिकों ने सड़क जाम कर रोष जताया। वहीं सुचंद्रा के निधन से बंगाली इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई। 
 
सुचंद्रा दासगुप्ता बंगाली टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा थीं। उन्हें गौरी एल सहित कई धारावाहिकों में अभिनय करते देखा गया था। 'गौरी' से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मनोज बाजपेयी ने की शाहरुख खान की तारीफ, बोले- 26 साल की उम्र में सबकुछ खोकर भी...