गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sen celebrates 29 years of winning miss universe crown for india
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 21 मई 2023 (12:24 IST)

29 साल पहले सुष्मिता सेन बनीं थी भारत की पहली मिस यूनिवर्स, लिखा स्पेशल नोट

29 साल पहले सुष्मिता सेन बनीं थी भारत की पहली मिस यूनिवर्स, लिखा स्पेशल नोट | sushmita sen celebrates 29 years of winning miss universe crown for india
Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने आज ही दिन के 21 मई 1994 में 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर देश का नाम रोशन किया था। इस प्रतियोगिता में 77 देशों से प्रतियोगी शामिल हुए थे। लेकिन यह ताज सुष्मिता सेन के सिर सजा था। सुष्मिता भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थीं। 

 
सुष्मिता सेन ने इस खास दिन पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर एक स्पेशल नोट लिखा है। एक्ट्रेस ने अपनी मोनोक्रोम तस्वीर साझा की है। क्लोजअप फोटो में सुष्मिता ने कैमरे की तरफ देखते हुए अपने हाथों को अपने चेहरे के दोनों ओर रखा हुआ है।
 
इसके साथ सुष्मिता ने लिखा, यह फोटो ठीक 29 साल पुरानी है, जिसे महान शख्स और फोटोग्राफर प्रबुद्ध दासगुप्ता ने शूट किया है। उन्होंने मुझे 18 साल की उम्र में खूबसूरती से कैद किया है। एक मुस्कान के साथ उन्होंने कहा, आपको एहसास हुआ। मैं अब तक की पहली मिस यूनिवर्स हूं... मैंने गर्व से कहा। ये वास्तव में भारत की पहली मिस यूनिवर्स है।
 
उन्होंने लिखा, अपनी मातृभूमि के लिए प्रतिनिधित्व करने और जीतने का सौभाग्य इतना गहरा सम्मान है, यह मुझे आज भी खुशी के आंसू बहाता है। 29 साल बाद भी मैं इस दिन को बहुत गर्व के साथ मनाती हूं और याद करती हूं क्योंकि इतिहास गवाह है, भारत ने 21 मई 1994 को मनीला फिलीपींस में पहली बार मिस यूनिवर्स जीता था। प्यार, अच्छाई और सबसे खूबसूरत संदेशों के लिए आप सभी का धन्यवाद। 
 
सुष्मिता सेन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार वेब सीरीज 'आर्या 2' में नजर आई थीं। अब वह जल्द ही आर्या 3 में दिखेंगी। इसके अलावा सुष्मिता एक और वेब सीरीज 'ताली' में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
Cannes Film Festival: क्लासिक सेक्शन में मणिपुरी फिल्म 'ईशानो' की हुई स्क्रीनिंग