शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jacqueline fernandez yellow foundation working for stray animals
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 20 मई 2023 (17:28 IST)

जैकलीन फर्नांडिस की येलो फाउंडेशन ने स्ट्रे एनिमल्स की मदद के लिए उठाया बड़ा कदम

Jacqueline Fernandez
jacqueline fernandez: जैकलीन फर्नांडिस न सिर्फ एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं बल्कि वो एक बेहद खूबसूरत इंसान भी हैं। सनशाइन गर्ल जैकलीन अपने योलो फाउंडेशन के साथ अक्सर सोशल वर्क करते नजर आ जाती हैं। हाल में इस फाउंडेशन के 2 साल पूरे होने पर जैकलीन द्वारा स्ट्रे एनिमल्स की नसबंदी और एडॉप्शन में मदद करने और मानवता को चैनल बनाने और एनिमल वेलफेयर के महत्व का जश्न मनाने के लिए यह एक अच्छी पहल थी।
 
एक एनिमल लवर होने के नाते, जैकलीन वास्तव में इस कॉज में यकीन करती हैं और स्ट्रे एनिमल्स की नसबंदी और एडॉप्शन में मदद करने के लिए पूरे दिल से जुट गई हैं। वह अक्सर इस चिलचिलाती धूप में स्ट्रे एनिमल्स और बर्ड्स को खाना खिलाती और मिट्टी के बर्तनों में उन्हें पानी पिलाती दिख जाती हैं।
 
इस इवेंट में, जैकलीन को अपने सभी प्यारे दोस्तों के साथ बातचीत करते देखा गया और उन्होंने अपनी पहल 'योलो' के नाम पर एक इंडी डॉग को भी गोद लिया। ये शाम इंडस्ट्री के सोनू सूद, पूजा हेगड़े, सुज़ैन खान, एमसी स्टेन, सिद्धार्थ निगम और कुछ और दूसरे सेलिब्रिटीज से भरी हुई थी जो इस नेक काम का समर्थन करने के लिए आगे आए थे।
 
जैकलीन फर्नांडिस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सोनू सूद के साथ फिल्म 'फतेह' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के साथ फिल्म 'क्रैक' भी है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी स्टारर 'सत्यप्रेम की कथा' का नया रोमांटिक पोस्टर रिलीज