मनोज बाजपेयी ने की शाहरुख खान की तारीफ, बोले- 26 साल की उम्र में सबकुछ खोकर भी...
Manoj Bajpayee on ShahRukh Khan: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर सुर्खियों में हैं। मनोज बाजपेयी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में एक प्रमोशन इंटरव्यू के दौरान मनोज ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की तारीफ की। उन्होंने बताया कि वह शाहरुख खान को काफी सालों से जानते हैं।
मनोज बाजपेयी ने कहा कि वह शाहरुख की बहुत इज्जत करते हैं। शाहरुख ने जैसे अपने आप को बनाया है, शायद ऐसा कोई नहीं कर पाएगा। यंग एज में ही शाहरुख के मां-बाप गुजर गए। उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, बावजूद इसके वे पीछे नहीं हटे। उन्होंने बिना निराश हुए खूब मेहनत की और अपनी अलग पहचान बनाई।
मनोज बाजपेयी ने कहा, मुझे बहुत खुशी होती है उनको उस मुकाम पर देखकर, जिस तरह की दुनिया उन्होंने खड़ी की है अपने लिए। एक व्यक्ति जिसकी पूरी दुनिया उजड़ चुकी थी। 26 साल की उम्र में उसका पूरा परिवार जा चुका था। फिर उसने अपनी दुनिया खड़ी की, परिवार अपना क्रिएट किया, अपने लिए इतना बड़ा नाम, इज्ज़त बनाया।
उन्होंने कहा, मैं इसलिए रिस्पेक्ट करता हूं, क्योंकि मैंने उनकी उजड़ती हुई दुनिया देखी है। मैं उनके उन दोस्तों में शामिल था, जिसने उनकी लाइफ के बुरे वक्त को देखा है। मेरे मन में उनके लिए कभी कोई कड़वाहट नहीं रही है।
मनोज बाजपेयी ने कहा कि मैं और शाहरुख ज्यादा नहीं मिलते हैं, लेकिन जब मिलते हैं तो काफी अच्छे से मिलते हैं। हम दोनों की अपनी-अपनी दुनिया है। अभी हमारी ज्यादा मुलाकातें नहीं होतीं। हालांकि जब हम 19-20 साल के थे, तब हमने तकरीबन डेढ़ साल तक साथ काम किया था। हम दोनों अभी भी एक दूसरे की इज्जत करते हैं।