सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taapsee pannu signs rahul dholakia women centric crime thriller film
Written By
Last Modified: रविवार, 3 मई 2020 (15:55 IST)

तापसी पन्नू ने राहुल ढोलकिया के मिलाया हाथ, क्राइम थ्रिलर फिल्म में आएंगी नजर

तापसी पन्नू ने राहुल ढोलकिया के मिलाया हाथ, क्राइम थ्रिलर फिल्म में आएंगी नजर - taapsee pannu signs rahul dholakia women centric crime thriller film
फिल्म निर्देशक राहुल ढोलकिया ने साल 2019 में महिला केंद्रित एक फिल्म बनाने की घोषणा की थी। इस फिल्म में कृति सेनन को बतौर लीड एक्ट्रेस चुना था। अगस्त 2019 में इसकी शूटिंग शुरू होनी थी, लेकिन डेट्स नहीं होने के कारण कृति ने यह फिल्म छोड़ दी थी। अब राहुल को अपनी इस फिल्म के लिए नया चेहरा मिल गया है।

 
ताजा रिपोर्ट की माने तो बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने फिल्म को साइन साइन कर लिया है। खबरों के अनुसार राहुल ने कृति के फिल्म को छोड़ने के बाद सारा अली खान को अप्रोच किया था लेकिन सारा ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया। फिल्म के लिए निर्देशक ऐसा चेहरा चाहते थे जिसे लोग पसंद करते हो। 
इसके बाद राहुल ने यह फिल्म तापसी पन्नू को ऑफर किया और उन्हें स्क्र‍िप्ट बहुत पसंद आई। यह एक बहुत शानदार क्राइम थ्र‍िलर है। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी क्योंकि लॉकडाउन खुलने के बाद तापसी अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी।
 
पिछले साल राहुल ने फिल्म बदला में तापसी के साथ काम किया था। इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। तापसी के पा अभी फिल्‍मों की लंबी लिस्‍ट हैं जिनमें हसीन दिलरुबा, रश्म‍ि रॉकेट, शाबास मिट्ठू, लूप लपेटा, मिताली राज की बायोपिक शामिल हैं।
 
ये भी पढ़ें
ऋषि कपूर के निधन से दुखी राकेश रोशन, बोले- दिल्ली जाने से किया था मना