शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saif ali khan cuts hair of taimur ali khan kareena kapoor shares photo
Written By
Last Modified: रविवार, 3 मई 2020 (15:01 IST)

लॉकडाउन में तैमूर के हेयर स्टाइलिस्ट बने सैफ अली खान, करीना बोलीं- हेयरकट चाहिए किसी को...

लॉकडाउन में तैमूर के हेयर स्टाइलिस्ट बने सैफ अली खान, करीना बोलीं- हेयरकट चाहिए किसी को... - saif ali khan cuts hair of taimur ali khan kareena kapoor shares photo
लॉकडाउन की वजह से हर कोई अपने घर में रहने को मजबूर है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इन दिनों घर में परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वे भी घर से बाहर नहीं जा पा रहे जिस वजह से वे अपने सभी काम को घर पर ही कर रहे हैं। इस वजह से कई सेलेब्स ने अपने पार्टनर्स के हेयर कट किए हैं।

 
वहीं सैफ अली खान भी अपने बेटे तैमूर के हेयर स्टाइलिस्ट बन गए है। करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें सैफ अली खान हाथ में कैंची लिए खड़े नजर आ रहे हैं। सैफ ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है और उनके ठीक आगे तैमूर अली खान बैठे हैं। 
 
करीना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'हेयरकट चाहिए किसी को?' सैफ और तैमूर की ये तस्वीर काफी क्यूट है और तेजी से वायरल हो रही है। 
 
बता दें कि तैमूर अली खान इन दिनों लॉकडाउन में अपने पापा के साथ मिलकर खूब मस्ती कर रहे हैं। पिछले दिनों वह पापा के साथ घर की दिवार पर पेंटिंग करते नजर आए थे। 
 
बता दें कि करीना कपूर ने कुछ महीने पहले ही इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया है। सोशल मीडिया पर वह सैफ अली खान और तैमूर की फोटो शेयर करती हैं। इससे पहले वह सीक्रेटली इंस्टाग्राम को मॉनीटर करती थीं लेकिन अब वह ऑफिशियली इस अकाउंट पर हैं।
 
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू ने राहुल ढोलकिया के मिलाया हाथ, क्राइम थ्रिलर फिल्म में आएंगी नजर