शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan is bringing kaun banega crorepati 12 registration will start may 9
Written By
Last Updated : रविवार, 3 मई 2020 (16:46 IST)

अमिताभ बच्चन लेकर आ रहे 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12', इस दिन से होंगे रजिस्ट्रेशन

अमिताभ बच्चन लेकर आ रहे 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12', इस दिन से होंगे रजिस्ट्रेशन - amitabh bachchan is bringing kaun banega crorepati 12 registration will start may 9
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से टीवी का पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस गेम शो का 12वां सीजन शुरू होने वाला है। सोनी टीवी ने इस बारे जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है।

 
वीडियो में अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। वो रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर टीवी चैनल ने लिखा, ‘हर चीज को ब्रेक लग सकता है पर सपनों को ब्रेक नहीं लग सकता है। आपके सपनों को उड़ान देने फिर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन लेकर केबीसी 12।' 
 
केबीसी 12 के रजिस्ट्रेशन के बारे में बताते हुए अमिताभ बच्चन ने कह रहे हैं, 'दुनिया में हर चीज को ब्रेक लग सकता है। नुक्कड़ की चाय पर, चाय पर होने वाली हैलो-हाय पर, सड़कों के साथ यारी पर, ट्रिपल सीट वाली सवारी पर, हर चीज पर ब्रेक लग सकता है। ऑफिस वाली चाकरी पर, आधी रात वाली तफरी पर, शॉपिंग मॉल वाले प्यार पर, चौराहे के यार पर, हर चीज को ब्रेक लग सकता है, लेकिन एक चीज है जिसे कभी ब्रेक नहीं लग सकता है और वो है आपके सपने।‘
 
महानायक आगे कहते है, ‘इन सभी सपनों को उड़ान देने के लिए फिर अपने टीवी स्क्रीन पर आ रहा हैं आपका केबीसी। इस गेम शो का रजिस्ट्रेशन 9 मई रात 9 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर शुरू होगा।' 
 
लॉकडाउन के कारण अमिताभ बच्चन ने इस शो का प्रोमो घर पर ही शूट किया है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि बिग बी अपने घर के एक कमरे में दिखाई दे रहे हैं।