• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rashami desai talk about her relation with sidharth shukla
Written By
Last Modified: रविवार, 3 मई 2020 (12:04 IST)

रश्मि देसाई ने बताया, सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कैसा है उनका रिलेशन

Bigg Boss 13
बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला काफी सुर्खियों में थे। शो के शुरुआत में दोनों एक दूसरे से हमेशा लड़ते रहते थे। दोनों के बीच कई बार बहुत लड़ाई भी हुई, लेकिन शो के एंड तक दोनों के बीच की कड़वाहट थोड़ी कम हुई थी। अब शो से बाहर आने के बाद रश्मि ने सिद्धार्थ के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की है।

 
खबरों के अनुसार एक इंटरव्यू में रश्मि ने कहा, 'हां, हम दोनों के बीच अब सब ठीक है। अगर मैं किसी पार्टी में सिद्धार्थ से मिलती हूं तो मैं उन्हें जरूर ग्रीट करूंगी और उनसे बात करूंगी। हमारे बीच फिनाले के एंड तक काफी चीजें ठीक हुई हैं।' 
 
बिग बॉस में फैमिली टास्क के दौरान जब रश्मि इमोशनल हो गई थीं तब सिद्धार्थ ने उन्हें संभाला था जिससे दोनों के फैंस बहुत खुश हुए थे। इस पर रश्मि ने कहा, 'ये सुंदर था। शो में हमारे बीच काफी उतार-चढ़ाव आए, लेकिन हमने कुछ अच्छे मोमेंट्स भी बिताए। सिद्धार्थ और मैं दोनों स्ट्रांग हैं।' 
 
रश्मि ने कहा, 'एक समय ऐसा था जब मैं शो छोड़ना चाहती थी, लेकिन मुझे पता था कि मैंने एक कमिटमेंट दिया है। मुझे हर घरवाले को भी शुक्रिया कहना है क्योंकि उस वक्त सभी ने मुझे अपना स्पेस दिया। हम सभी ने बहुत मजा किया।'
 
बता दें कि बिग बॉस 13 में अरहान खान और रश्मि देसाई की लव स्टोरी भी काफी सुर्खियों में रही थी। शो में अरहान ने रश्मि को प्रपोज किया था। लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा टिक नहीं पाई और सलमान खान ने अरहान की शादी और बच्चे का खुलासा कर दिया। इसके बाद से रश्मि-अरहान के रिश्ते में खटास आ गई थी। शो के दौरान ही रश्मि ने अरहान संग ब्रेकअप का ऐलान किया था।
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन लेकर आ रहे 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12', इस दिन से होंगे रजिस्ट्रेशन