गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Taapsee Pannu reveals why she did not attend Anant Ambani Radhika Merchant wedding
Last Modified: रविवार, 14 जुलाई 2024 (15:42 IST)

तापसी पन्नू क्यों नहीं हुईं अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल? बताई वजह

Taapsee Pannu reveals why she did not attend Anant Ambani Radhika Merchant wedding - Taapsee Pannu reveals why she did not attend Anant Ambani Radhika Merchant wedding
Taapsee Pannu: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस भव्य शादी में दुनियाभर के दिग्गजों ने शिरकत की। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी अंबानी के घर मेहमान बनकर पहुंचे। अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन अभी भी जारी है। 
 
हालांकि, कुछ सितारे ऐसे थे, जो इस शादी में शामिल नहीं हुए। इनमें से एक नाम एक्ट्रेस तापसी पन्नू का भी है। अब तापसी ने खुलासा किया है कि वे इस भव्य शादी का हिस्सा क्यों नहीं बनीं। सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 
 
इस वीडियो में तापसी से अंबानी परिवार की भव्य शादी का हिस्सा बनने के बारे में पूछे गया, जिस पर वे जोर से हंसने लगीं। तापसी ने कहा, वे इस शादी में क्यों शामिल नहीं होंगी। वे केवल तभी शादी में शामिल होना पसंद करती हैं, जब मेजबान परिवार और मेहमानों के बीच बातचीत हो। 
तापसी ने कहा, मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती। मुझे लगता है कि शादियां बहुत निजी मामला होता है। मुझे यकीन है कि उनके बहुत सारे दोस्त होंगे, लेकिन मैं ऐसी शादी में जाना पसंद करती हूं, जहां कम से कम परिवार और मेहमानों के बीच किसी तरह की बातचीत हो।
 
तापसी पन्नू के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म डंकी में नजर आई थीं। वह अब वो लड़की है कहां, खेल-खेल में और फिर आई हसीन दिलरुबा जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। तापसी ने भी हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बोए संग शादी रचाई है। 
ये भी पढ़ें
अगली फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे आदित्य रॉय कपूर, ले रहें स्पेशल ट्रेनिंग!