गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sen birthday wish to her ex boyfriend rohman shawl with a pics
Last Modified: शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (11:42 IST)

सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल को रोमांटिक अंदाज में विश किया बर्थडे, क्या हो गया पैचअप?

सुष्मिता सेन ने काफी समय तक अपने से 15 साल छोटे रोहमन शॉल को डेट किया था

sushmita sen birthday wish to her ex boyfriend rohman shawl with a pics - sushmita sen birthday wish to her ex boyfriend rohman shawl with a pics
  • सुष्मिता और रोहमन 2021 में हो गए थे अलग
  • रोहमन के बर्थडे पर एक्ट्रेस ने फिर लुटाया प्यार
  • कई स्टार्स संग जुड़ चुका है सुष्मिता का नाम 
Rohman Shawl Birthday:  बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। सुष्मिता ने काफी समय तक अपने से 15 साल छोटे रोहमन शॉल को डेट किया था। किसी कारणों से दोनों 2021 में अलग हो गए थे। अलग होने के बाद भी दोनों की दोस्ती बरकरार है।
सुष्मिता और रोहमन अब भी साथ में टाइम स्पेंड करते नजर आते रहते हैं। हाल ही में रोहमन के बर्थडे पर सुष्मिता ने एक पोस्ट शेयर किया है। इसके बाद से दोनों के फिर से पैचअप की खबरें भी वायरल हो गई है।
 
तस्वीर में रोहमन और सुष्मिता का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। दोनों मिरर सेल्फी लेते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने रोमांटिक पोस्ट भी लिखा है।
सुष्मिता ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो मेरे बाबूशाह। हमेशा आपकी खुशी के लिए ढे़र सारा प्यार और दुआ।' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कई सारी किसेज और हार्ट इमोजी शेयर किए हैं। 
 
बता दें ‍कि रोहमन शॉल सुपरमॉडल हैं। सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी। इसके बाद इन दोनों में पहले दोस्ती हुआ और बाद में यह यह दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि बीच में दोनों को ब्रेकअप हो गया। लेकिन अब दोनों फिर साथ आ गए हैं। 
ये भी पढ़ें
'मैं अटल हूं' का गाना 'राम धुन' रिलीज, सुनकर डूब जाएंगे श्रीराम की भक्ति में