शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. deepika padukone birthday special know about actress unknown things

Deepika Padukone ने मॉडलिंग से शुरू किया था करियर, पहली ही फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड

2006 में रिलीज कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से दीपिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी

deepika padukone birthday special know about actress unknown things - deepika padukone birthday special know about actress unknown things
  • बतौर मॉडल दीपिका ने शुरू किया था करियर 
  • फिल्म ओम शांति ओम से किया था बॉलीवुड डेब्यू
  • दीपिका के पिता है मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी
 
Deepika Padukone Birthday : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को हुआ। दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण देश के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं। दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। साल 2006 में रिलीज कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से दीपिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। 
 
साल 2007 में रिलीज फिल्म 'ओम शांति ओम' से दीपिका ने बॉलीवुड में भी कदम रख दिया। फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका ने दोहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस फिल्म में दीपिका के अपोजिट शाहरुख खान थे। इस फिल्म के लिए दीपिका को फिल्मफेयर की ओर से सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।
 
साल 2008 में दीपिका की 'बचना ऐ हसीनो'‍ रिलीज हुई। इस फिल्म में दीपिका की जोड़ी रणबीर कपूर के साथ थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता ही हासिल कर सकी। इसके बाद दीपिका की चांदनी चैक टु चाइना और कार्तिक कॉलिंग कार्तिक जैसी फिल्में रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नही दिखा सकी।
साल 2010 में दीपिका पादुकोण के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म हाउसफुल रिलीज हुई। साजिद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कामयाबी से दीपिका पादुकोण एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही। हालांकि इसी साल रिलीज फिल्म खेले हम जी जान से, लफंगे परिन्दे और ब्रेक के बाद बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नही दिखा सकी।
 
साल 2011 में रिलीज फिल्म दम मारो दम में दीपिका पादुकोण ने आइटम नंबर 'दम मारो दम मिट जाये गम' के जरिये दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साल 2012 में रिलीज फिल्म कॉकटेल दीपिका के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में दीपिका की जोड़ी सैफ अली खान के साथ काफी पसंद की गई। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए दीपिका सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित भी की गईं।
 
साल 2013 दीपिका के करियर के लिए सबसे बेहतरीन वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष दीपिका की रेस 2, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस और गोलियों की रासलीला रामलीला जैसी फिल्में रिलीज हुई और सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की।
दीपिका पादुकोण की साल 2014 में हैप्पी न्यू ईयर और फाइडिंग पेनी रिलीज हुई। हैप्पी न्यू ईयर ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। दीपिका की साल 2015 में पीकू, तमाशा और बाजीराव-मस्तानी रिलीज हुई। बाजीराव-मस्तानी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। 
 
इसके बाद दीपिका ने पद्मावत, छपाक, पठान और जवान जैसी हिट फिल्मों में काम किया। अब वह जल्द ही रितिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' और अक्षय कुमार के साथ 'सिंघम अगेन' में नजर आने वाली हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
Deepika Padukone को Malaika Arora की वजह से बॉलीवुड में मिला था पहला ब्रेक