गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kareena Kapoor To Make South Debut To Join Actor Yash in Toxic
Last Modified: गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (17:16 IST)

करीना कपूर रखने जा रहीं साउथ इंडस्ट्री में कदम, इस सुपरस्टार संग पर्दे पर आएंगी नजर!

बताया जा रहा है कि फिल्म 'टॉक्सिक' में साउथ स्टार यश के साथ नजर आ सकती हैं करीना कपूर

Kareena Kapoor To Make South Debut To Join Actor Yash in Toxic - Kareena Kapoor To Make South Debut To Join Actor Yash in Toxic
  • हाल ही में हुआ है टॉक्सिक का ऐलान 
  • फिल्म में यश आएंगे लीड रोल में नजर
  • 2025 में रिलीज होगी फिल्म 
Kareena Kapoor will make her South debut: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। वहीं अब खबर आ रही है कि करीना साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही हैं। वह साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' में नजर आ सकती हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

हाल ही में यश की फिल्म 'टॉक्सिक' का ऐलान हुआ है। इस फिल्म को गीतू मोहनदास निर्देशित कर रही हैं। इस फिल्म का टीजर और यश का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। वहीं मेकर्स फिल्म की लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं।
'फिल्मफेयर' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टॉक्सिक' में यश के साथ करीना कपूर खान नजर आएंगी। करीना की एंट्री की घोषणा मेकर्स जल्द ही आधिकारिक तौर पर करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग कुछ ही हफ्तों में शुरू होगी। 
 
हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर 'टॉक्सिक' में न ही करीना कपूर की एंट्री की खबर सामने आई हैं और न ही शूटिंग को लेकर कोई अपडेट आया है।
बता दें कि बीते दिनों फिल्म से यश का काउबॉय लुक रिवील किया गया था, जिसमें वह कंधे पर मशीन गन रखे और सिगार पीते नजर आ रहे थे। वीडियो में डीसी कॉमिक्स के भी कुछ किरदार दिखे थे।
 
गीतू मोहनदास द्वारा लिखित और निर्देशित यश की 'टॉक्सिक - ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स द्वारा सह-निर्मित होगी। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
Deepika Padukone ने मॉडलिंग से शुरू किया था करियर, पहली ही फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड